कमाल कर दिया, कुरुक्षेत्र के 80 फीसद स्वास्थ्य क‍र्मियों ने कोरोना से जीती जंग, मिली इम्युनिटी

कुरुक्षेत्र के स्‍वास्‍थ्‍य कर्मचारियों ने कमाल कर दिया। 80 फीसद कर्मचारियों ने कोरोना को मात दे दी। 10 कलस्टरों में आइसीएमआर ने किया था सीरो सर्वे। रिपोर्ट में 54 फीसद लोगों में मिली एंटी बाडीज। 498 सैंपल लिए थे।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 05:03 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 05:03 PM (IST)
कमाल कर दिया, कुरुक्षेत्र के 80 फीसद स्वास्थ्य क‍र्मियों ने कोरोना से जीती जंग, मिली इम्युनिटी
कुरुक्षेत्र के स्‍वास्‍थ्‍य कर्मचारियों में एंटीबॉडी मिली।

कुरुक्षेत्र, [विनीश गौड़]। कुरुक्षेत्र के 79 फीसद स्वास्थ्य कर्मचारियों में कोरोना को हराने की इम्युनिटी आ चुकी है। हाल ही में इंडियन काउंसिल आफ मेडिकल रिसर्च की ओर से किए गए सीरो सर्वे में यह बात सामने आई है। सर्वे के दौरान 100 चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मचारियों का सैंपल लिया गया था, जिनमें से 79 में एंटी बाडीज मिली हैं। कोरोना को हरा देने वाले स्वास्थ्य कर्मचारी उत्साहित हैं।

इसके साथ ही सर्वे में शहर के अलग-अलग 10 कलस्टरों से लिए गए सैंपलों में से 54 फीसद में भी एंटी बाडीज मिली है। विशेषज्ञों की माने तो 60 से 70 फीसद लोगों में एंटी बाडीज मिलने पर हार्ड इम्युनिटी आ जाती है। ऐसे में जिले के लोगों को अभी तीसरी लहर से बचने की जरूरत है। एलएनजेपी अस्पताल के पैथोलाजिस्ट डा. विनोद कुमार ने बताया कि जिला कोरोना मुक्ति की ओर बढ़ता दिखाई दे रहा है।

लाडवा में 72.5 फीसद लोगों में मिली एंटी बाडीज

आइसीएमआर की ओर से जिले में 10 क्लस्टर बनाए गए। इनमें से हर क्लस्टर से 40 अलग-अलग लोगों के सैंपल लिए गए थे। जबकि अलग से 100 सैंपल स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए गए थे। यानी जिले में इन 10 क्लस्टर से 398 सैंपल लिए गए, जिनमें से 218 लोगों में एंटी बाडीज पाई गई हैं। यानी 54.8 फीसद लोगों में एंटी बाडीज मिली हैं। अगर बात करें तो सबसे ज्यादा एंटी बाडीज लाडवा के लोगों में पाई गई हैं। यहां वार्ड 14 में 40 सैंपल लिए गए थे, जिनमें से 29 लोगों में एंटी बाडीज पाई गई। यानी 72.5 फीसद लोग कोरोना को हराने में कामयाब हो गए हैं। वहीं थानेसर के वार्ड 18 में 67.5 फीसद लोगों में एंटी बाडीज मिली है।

कलस्टर सैंपल रिएक्ट नोट रिएक्टिड पाजिटिव रेट

स्वास्थ्य कर्मचारी 100 79 21 79.0

बाबैन 40 25 15 62.5

बपदा 40 21 19 52.5

दबखेड़ी 40 23 17 57.5

गोविंद माजरा 40 16 24 40.0

इस्माईलाबाद वार्ड-एक 40 20 20 50.0

कमोदा 38 21 17 55.3

लाडवा वार्ड-14 40 29 11 72.5

स्योंसर 40 18 22 45.5

थानेसर वार्ड 18 40 27 13 67.5

ठोल 40 18 22 45.0

पानीपत की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी