करनाल का अजीत हत्याकांड: रंजिश में गोली मारकर की हत्या, फिर नहर में फेंक दिया था शव

गांव कलसौरा के अजीत छह फरवरी को लापता हो गया था। 11 फरवरी आवर्धन नहर से उसका शव बरामद हुआ था। उसके माथे व छाती पर गोली लगने जैसे निशान पाए गए थे। पुलिस ने आरोपित अंकित को गिरफ्तार कर लिया है।

By Umesh KdhyaniEdited By: Publish:Thu, 18 Feb 2021 09:38 PM (IST) Updated:Thu, 18 Feb 2021 09:38 PM (IST)
करनाल का अजीत हत्याकांड: रंजिश में गोली मारकर की हत्या, फिर नहर में फेंक दिया था शव
पुलिस ने आरोपित को पूछताछ के लिए दो दिन के रिमांड पर लिया है।

पानीपत/करनाल, जेएनएन। करनाल के गांव कलसौरा वासी अजीत हत्याकांड को पुरानी रंजिश के चलते अंजाम दिया गया था। पहले उसे माथे व छाती पर गोली मारकर मौत के घाट उतारा गया और फिर नहर में फेंक दिया था। यह रहस्योद्घाटन पुलिस की ओर से गिरफ्तार किए गए आरोपित कलसौरा गांव के ही अंकित ने पूछताछ में किया है। पुलिस अधीक्षक गंगा राम पूनिया का कहना है कि आरोपित को फिलहाल दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। इस दौरान उससे वारदात को लेकर गहनता से पूछताछ की जाएगी।

बता दें कि गांव वासी अजीत रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गया था। छह फरवरी को उसके भाई विशाल ने थाना इंद्री में शिकायत दी थी, जिसमें उन्होंने उसके लापता हो जाने की बात कही। पुलिस ने गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी।

11 फरवरी को नहर से मिला था शव

11 फरवरी को अजीत का शव गांव बीजना के पास आवर्धन नहर से बरामद हुआ। उसके माथे व छाती पर गोली लगने जैसे निशान पाए गए थे। इसके चलते उसकी हत्या की आशंका जताई जाने लगी। पुलिस ने जहां बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम कराया। वहीं स्वजनों की शिकायत पर अज्ञात आरोपित के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी हत्या किए जाने की ही बात सामने आई थी।  

शव नहर में फेंक भाग गया था अंकित

वहीं इंद्री थाना एसएचओ सतपाल सिंह के नेतृत्व में जांच टीम ने इस आरोप में गांव के ही अंकित को गांव ब्याना से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने माना कि पुरानी रंजिश के चलते उसने पहले अजीत को माथे व छाती पर गोली मारी।  फिर शव नहर में फेंककर फरार हो गया था।

दुकान में सेंध लगाने के आरोपित काबू

अराइपुरा रोड घरौंडा स्थित किरयाणा की दुकान में 12 फरवरी को सेंध लगाकर हजारों रुपये के चावल चोरी कर ले जाने के आरोपितों को पुलिस ने काबू किया है। आरोपितों में सुनील वासी वार्ड नंबर 16 घरौंडा व अनिल  वासी हनुमान मंदिर घरौंडा शामिल है। काबू किए गए इन आरोपितों ने माना कि अपने एक अन्य साथी सुगना वासी अराईपुरा के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से चोरी किया चावल का एक कट्टा बरामद किया गया। आरोपित सुनील के खिलाफ पहले भी एक मामला चोरी का थाना घरौंडा में दर्ज है। इसमें आरोपित सजा काट चुका है। दोनों आरोपितों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

chat bot
आपका साथी