दोबारा से मौका, वंचित विद्यार्थी अवसर एप पर डाउनलोड कर सकेंगे अपना रिपोर्ट कार्ड

कोरोना महामारी के बीच स्कूलों की 31 मई तक छुट्टियां कर दी गई हैं। वहीं राजकीय स्कूलों में बोर्ड की कक्षाओं को छोड़ अन्य सभी कक्षाओं का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया जा चुका है। लेकिन किसी कारणवश बहुत से विद्यार्थी अवसर एप पर अपना रिपोर्ट कार्ड (परीक्षा परिणाम) डाउनलोड नहीं कर पाए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 10:04 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 10:04 PM (IST)
दोबारा से मौका, वंचित विद्यार्थी अवसर एप पर डाउनलोड कर सकेंगे अपना रिपोर्ट कार्ड
दोबारा से मौका, वंचित विद्यार्थी अवसर एप पर डाउनलोड कर सकेंगे अपना रिपोर्ट कार्ड

जागरण संवाददाता, पानीपत : कोरोना महामारी के बीच स्कूलों की 31 मई तक छुट्टियां कर दी गई हैं। वहीं राजकीय स्कूलों में बोर्ड की कक्षाओं को छोड़ अन्य सभी कक्षाओं का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया जा चुका है। लेकिन किसी कारणवश बहुत से विद्यार्थी अवसर एप पर अपना रिपोर्ट कार्ड (परीक्षा परिणाम) डाउनलोड नहीं कर पाए हैं। ऐसे में शिक्षा विभाग ने परीक्षा परिणाम डाउन लोड करने से वंचित विद्यार्थियों को दोबारा रिपोर्ट कार्ड डाउनलोड करने का मौका दिया है। विद्यार्थी अपने मोबाइल पर ऑनलाइन अवसर एप से अपना रिपोर्ट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए विद्यार्थियों को दो-दो दिन का समय दो कक्षाओं को दिया गया है।

गौर हो कोरोना महामारी ने शिक्षा से लेकर हर क्षेत्र को प्रभावित किया है। पिछले शैक्षणिक सत्र में स्कूल ज्यादातर दिन बंद ही रहे। बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाने के साथ शिक्षा विभाग द्वारा पहली बार ऑनलाइन परीक्षा परिणाम भी घोषित किए गए हैं। ताकि विद्यार्थियों को कोरोना महामारी से बचाया जा सके। बोर्ड की दसवीं व बारहवीं की अभी तक परीक्षा नहीं हो पाई है। वहीं बढ़ते संक्रमण के बीच अभी परीक्षा होती भी नहीं दिख रही है। पढ़ाई को लेकर कोई शेडयूल नहीं

एक मई से नए शैक्षणिक सत्र 2021-22 की शुरुआत हो चुकी है। लेकिन पढ़ाई कैसे कराई जाएगी, इसको लेकर अभी तक कोई शेड्यूल जारी नहीं हुआ है और न ही बच्चों को किताबें वितरित की गई हैं। ऐसे में बच्चे घर पर खाली बैठने को मजबूर हैं। एप पर डाउनलोड कर सकते हैं डाउनलोड

जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी बृजमोहन गोयल ने कहा कि अवसर एप पर विभाग द्वारा दोबारा वार्षिक परीक्षा के रिपोर्ट कार्ड जारी किए गए हैं। किसी कारण वंश जो विद्यार्थी अपने रिपोर्ट कार्ड डाउनलोड नहीं कर सके हैं, वे अपना वार्षिक परीक्षा का रिपोर्ट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होंने नए सत्र में पढ़ाई को लेकर कहा कि अभी विद्यार्थियों की कक्षाएं ऑनलाइन शुरू करने को लेकर विभाग की ओर से अभी तक कोई पत्र नहीं आया है। कक्षा अनुसार इस प्रकार डाउनलोड कर सकेंगे विद्यार्थी

कक्षा व तिथि

कक्षा तीसरी और चौथी 5 से 6 मई

कक्षा पांचवी और छठी 7 से 8 मई

कक्षा सातवीं और आठवीं 10 से 11 मई

कक्षा नौवीं और ग्यारहवीं 12 से 13 मई

chat bot
आपका साथी