आरटीआइ लगी तो फैक्ट्री मालिक ने प्रदूषण से छुटकारे का दिया आश्वासन

आरटीआइ का हथियार कितना प्रभावी हो सकता है इसका अनुमान श्री तारा एनक्लेव निवासियों को अब लगा। कालोनी वासियों को कत्था फैक्ट्री के प्रदूषण से अगले दस दिन में छुटकारा मिल जाएगा। यह आश्वासन रायल कत्था फैक्ट्री मालिक ने कालोनी वासियों के साथ बैठक के दौरान दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 09:02 AM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 09:02 AM (IST)
आरटीआइ लगी तो फैक्ट्री मालिक ने प्रदूषण से छुटकारे का दिया आश्वासन
आरटीआइ लगी तो फैक्ट्री मालिक ने प्रदूषण से छुटकारे का दिया आश्वासन

जागरण संवाददाता, समालखा : 10 रुपये में आरटीआइ का हथियार कितना प्रभावी हो सकता है, इसका अनुमान श्री तारा एनक्लेव निवासियों को अब लगा। कालोनी वासियों को कत्था फैक्ट्री के प्रदूषण से अगले दस दिन में छुटकारा मिल जाएगा। यह आश्वासन रायल कत्था फैक्ट्री मालिक ने कालोनी वासियों के साथ बैठक के दौरान दिया।

आरटीआइ कार्यकर्ता पीपी कपूर ने बताया कि जीटी रोड पर श्री तारा एनक्लेव कालोनी के मुख्य द्वार के पास बनी एक फैक्ट्री की चिमनी से दिन रात निकल रहे धुएं से कालोनी वासी लंबे समय से प्रभावित हैं। इस बारे कालोनी वासियों ने फैक्ट्री मालिक को कई बार शिकायत की, लेकिन कोई असर नहीं हुआ। 22 जुलाई को प्रदूषण के खिलाफ कई विभागों में एक साथ आरटीआइ लगाई तो फैक्ट्री मालिक की नींद खराब हो गई।

फैक्ट्री मालिक राकेश भाटिया ने कालोनी में पहुंच कर वासियों के साथ बैठक करके आश्वासन दिया कि वह जल्द ही समस्या का हल करवाएंगे। फिर फैक्ट्री मालिक ने दिल्ली से ब्वायलर एक्सपर्ट को बुलवा कर अपने ब्वायलर की जांच करवाई, ताकि धुएं की समस्या से निजात मिल पाए। फैक्ट्री मालिक ने बताया कि वह ब्वायलर की चिमनी में लाखों रुपये खर्च करके 10 अगस्त तक ऐसे आधुनिक फिल्टर लगवा रहे हैं, जिससे वायु प्रदूषण की समस्या पूरी तरह खत्म हो जाएगा।

बैठक में पीपी कपूर, श्री तारा एनक्लेव कालोनी रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान नरेश जौरासी, फैक्ट्री मालिक राकेश भाटिया, राजेश कुहाड़, रमेश वशिष्ठ, राजेश गुज्जर, बलबीर राठी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी