पदोन्नति के बाद 24 पीजीटी लेक्चरर बने प्रिसिपल, डीईओ ने कराया ज्वाइन

शिक्षा विभाग ने पीजीटी लेक्चरर को प्रिसिपल प्रमोट किया है। जिले के 24 पीजीटी लेक्चरर को भी पदोन्नति मिली। सभी ने वीरवार को जिला शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार के कार्यालय में पहुंच ज्वाइन किया। उनके चेहरे पर पदोन्नति की मुस्कान देखने को मिली।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 10:58 PM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 10:58 PM (IST)
पदोन्नति के बाद 24 पीजीटी लेक्चरर बने प्रिसिपल, डीईओ ने कराया ज्वाइन
पदोन्नति के बाद 24 पीजीटी लेक्चरर बने प्रिसिपल, डीईओ ने कराया ज्वाइन

जागरण संवाददाता, पानीपत : शिक्षा विभाग ने पीजीटी लेक्चरर को प्रिसिपल प्रमोट किया है। जिले के 24 पीजीटी लेक्चरर को भी पदोन्नति मिली। सभी ने वीरवार को जिला शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार के कार्यालय में पहुंच ज्वाइन किया। उनके चेहरे पर पदोन्नति की मुस्कान देखने को मिली। जिले में 57 पद खाली

जिले के 57 स्कूलों में प्रिसिपल के पद खाली हैं। इसमें इसराना व समालखा खंड के स्कूल ज्यादा हैं। 24 पीजीटी लेक्चरर के प्रिसिपल प्रमोट होने पर स्कूलों की व्यवस्था में सुधार होगा। प्रिसिपल के पद पर पदोन्नति पाने वाले हाल में चल रही आनलाइन ट्रांसफर प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे और 1 से 3 सितंबर के बीच इन सभी को स्कूल अलाट हो जाएंगे। इन्होंने किया ज्वाइन

सतबीर सिंह, सतनारायण धीमान, अंशुका, सुरेंद्र कादियान, शारदा शर्मा, कृष्ण दत्त, राज कृष्ण, लक्ष्मीनारायण, महेंद्र सिंह, निर्मला देवी, सुनीता, पवन कुमार अत्री, रविदर सिंह, साहब सिंह रंगा, राजेंदर सिंह, राजेश कुमार, विनोद कुमार, रेखा गुप्ता, सुमनबाला, रजनी बाला, कंवरभान, सुनीता, अनिल कुमार ने बतौर प्रिसिपल ज्वाइन किया। स्कूलों में होगा सुधार

हसला के पूर्व जिला प्रधान सतबीर सिंह का कहना है कि पीजीटी लेक्चरर के प्रिसिपल प्रमोट होने से न केवल स्कूलों में रिक्त प्रिसिपल के पद भरेंगे, बल्कि अनेक व्यवस्थाओं में भी सुधार देखने को मिलेगा। इससे शिक्षा में गुणवत्ता आने से वार्षिक परीक्षा परिणामों में भी सुधार आएगा और प्रशासनिक कार्य भी ठीक से हो सकेंगे।

chat bot
आपका साथी