आइटीआइ में 924 में से 755 सीटों पर दाखिला, 169 रह गईं खाली

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में दाखिला प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। आइटीआइ पानीपत में 924 में से 755 सीटों पर दाखिला हो पाया है। पहले पांच राउंड की आनलाइन काउंसलिग में 643 विद्यार्थी दाखिला पा सके।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 08:04 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 08:04 PM (IST)
आइटीआइ में 924 में से 755 सीटों पर दाखिला, 169 रह गईं खाली
आइटीआइ में 924 में से 755 सीटों पर दाखिला, 169 रह गईं खाली

जागरण संवाददाता, पानीपत : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में दाखिला प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। आइटीआइ पानीपत में 924 में से 755 सीटों पर दाखिला हो पाया है। पहले पांच राउंड की आनलाइन काउंसलिग में 643 विद्यार्थी दाखिला पा सके। जबकि लगातार तीन दिन 28 से 30 नवंबर तक चली फिजिकल काउंसलिग (आन द स्पाट दाखिला) में 112 विद्यार्थियों ने दाखिला लिया। लेकिन छह बार दाखिले को लेकर मौका मिलने के बाद भी आइटीआइ में कई कोर्स में सीटें खाली रह गई है। जोकि 18 प्रतिशत हैं। इन कोर्स में खाली रह गई सीटें

कारपेंटर में 10, फोरजर एंड हीट ट्रीटर में 14, फाऊंडरीमैन टेक्नीशियन में 34, मैकेनिक ट्रैक्टर चार, एमसीईए में छह, प्लंबर में 10, शीट मेटल में 13, स्वायल टेस्टिग में 12, टीपीईएस में 15, टूल एंड डाई मेकर में पांच, टर्नर में आठ, स्पिनिग टेक्नीशियन में 18, टैक्सटाइल वेट प्रोसेसिग टेक्नीशियन में दो सीट रिक्त रह गई हैं। नए कोर्स के प्रति नहीं दिखा रूझान

पानीपत आइटीआइ के प्रधानाचार्य कम नोडल अधिकारी डा. कृष्ण कुमार ने बताया कि लंबे अरसे के बाद पानीपत आइटीआइ में वीविग टेक्नीशियन व स्पिनिग टेक्नीशियन के नए कोर्स शुरु किए गए। जोकि औद्योगिक क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। लेकिन फिर भी छात्रों में उक्त कोर्स के प्रति रूझान नहीं दिखा। उक्त कोर्स पानीपत के औद्योगिक क्षेत्र से जुड़ी हुए हैं। इन व्यवसायों से कोर्स करने के उपरांत जिले के छात्रों को रोजगार पाने की सौ प्रतिशत गारंटी हो जाती है। क्योंकि पानीपत टेक्सटाइल बहुत बड़ा हब है। यहां पर टेक्स्टाइल से संबंधित कोर्स किए हुए छात्रों की ज्यादा आवश्यकता होती है। नोडल अधिकारी ने कहा कि दाखिले से संबंधित और भी काउंसलिग आ सकती है। जानकारी छात्र आइटीआइ से पा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी