अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों पर कार्रवाई करें : एसपी

एसपी शशांक कुमार सावन ने सभी डीएसपी व थाना प्रभारियों को आदेश दिए कि स्वतंत्रता दिवस समारोह पर पैनी नजर रखी जाए। सभी अपने-अपने क्षेत्र में गश्त करें। विदेशी नागरिक और उनके पासपोर्ट की जांच करें। अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों को चिन्हित कर उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 10:21 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 10:21 PM (IST)
अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों पर कार्रवाई करें : एसपी
अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों पर कार्रवाई करें : एसपी

जागरण संवाददाता, पानीपत : एसपी शशांक कुमार सावन ने सभी डीएसपी व थाना प्रभारियों को आदेश दिए कि स्वतंत्रता दिवस समारोह पर पैनी नजर रखी जाए। सभी अपने-अपने क्षेत्र में गश्त करें। विदेशी नागरिक और उनके पासपोर्ट की जांच करें। अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों को चिन्हित कर उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाए।

नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की जाचं करें, मोबाइल फोन व कार्ड विक्रेता को हिदायत दें कि वह पूर्ण दस्तावेज लिए बिना कोई भी सिम न बेचें। बोगस ग्राहक भेजकर इसकी जांच भी करवाएं। उन्होंने कहा कि बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, धार्मिक स्थान व बाजारों में संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखें। सादे कपड़ों में भी पुलिसकर्मी बाजारों में गश्त करें। गुरूद्वारे, मंदिर, मस्जिद की प्रबंधन समितियों व होटल, ढाबे, धर्मशाला रेस्टोरेंट के संचालकों को हिदायत दें कि उनके यहां ठहरने वाले सभी लोगों के आइडी प्रूफ लें। एक फोटो कापी रिकार्ड में भी रखें। समय-समय पर रिकार्ड की जांच करें। उन्होंने लोगों से अपील कि संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखाई दे तो तुरंत सूचना संबंधित थाना व चौकी को दे। या फिर 112 नंबर पर सूचित करें। वस्तु को न छुएं।

chat bot
आपका साथी