फैक्ट्री में चोरी का आरोपित पव्वा गिरफ्तार, एलइडी बरामद

फैक्ट्री में चोरी करने के आरोपित गंगाराम कालोनी के प्रवीन उर्फ पव्वा को कालोनी से ही पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपित की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की एलईडी उसके किराये के मकान से बरामद की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 09:31 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 09:31 PM (IST)
फैक्ट्री में चोरी का आरोपित पव्वा गिरफ्तार, एलइडी बरामद
फैक्ट्री में चोरी का आरोपित पव्वा गिरफ्तार, एलइडी बरामद

जागरण संवाददाता, पानीपत : फैक्ट्री में चोरी करने के आरोपित गंगाराम कालोनी के प्रवीन उर्फ पव्वा को कालोनी से ही पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपित की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की एलईडी उसके किराये के मकान से बरामद की। पुराना औद्योगिक थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कमलजीत ने बताया कि न्यू हाउसिग बोर्ड कालोनी के दिलबाग ने पुलिस को शिकायत दी कि उसकी भारत नगर मे काबड़ी रोड पर समता एक्सपोर्ट के नाम से फैक्ट्री है। 1 सितंबर को वह फैक्ट्री को बंद कर घर चला गया था। 2 सितंबर की फैक्ट्री में जाकर देखा तो पहली मंजिल पर स्थित कार्यालय का ताला टूटा मिला। अंदर से लैपटाप व एलइडी चोरी कर ली गई। इंस्पेक्टर कमलजीत ने बताया कि आरोपित प्रवीन उर्फ पव्वा ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। उसके हिस्से में चोरी की एलईडी आई थी। आरोपित से एलईडी बरामद की और अदालत में पेश कर जेल भिजवा दिया गया है। चोरी के अन्य दो आरोपितों की तलाश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी