आइओसीएल की मथुरा पाइप लाइन से तेल चोरी का आरोपित गिरफ्तार

इंडियन आयल कारपोरेशन की मथुरा-जालंधर पाइप लाइन से तेल चोरी करने के मामले में दो साल से फरार चल रहे आरोपित जींद के बागडू गांव के मंजीत हाल पता संत नगर को पुलिस ने रामलाल चौक से गिरफ्तार किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 May 2021 07:22 AM (IST) Updated:Tue, 04 May 2021 07:22 AM (IST)
आइओसीएल की मथुरा पाइप लाइन से तेल चोरी का आरोपित गिरफ्तार
आइओसीएल की मथुरा पाइप लाइन से तेल चोरी का आरोपित गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, पानीपत : इंडियन आयल कारपोरेशन की मथुरा-जालंधर पाइप लाइन से तेल चोरी करने के मामले में दो साल से फरार चल रहे आरोपित जींद के बागडू गांव के मंजीत हाल पता संत नगर को पुलिस ने रामलाल चौक से गिरफ्तार किया। आरोपित मंजीत को अदालत में पेश कर जेल भिजवा दिया गया। इस मामले में पुलिस मुख्य आरोपित सोनीपत के हरसाणा के भूपेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भिजवा चुकी है। भूपेंद्र से वारदात में इस्तेमाल कार व चोरी की 50 लीटर डीजल बरामद किया गया था। पुलिस अन्य आरोपितों की तलाश में भी छापामारी कर रही है। थाना औद्योगिक प्रभारी इंस्पेक्टर कमलजीत ने बताया कि नहर विभाग के सेवानिवृत्त एसडीओ शांति नगर माडल टाउन के राज सिंह ने विराट नगर फेज-तीन स्थित गोदाम को हरसाणा के भूपेंद्र को किराये पर दे रखा था। जून 2019 में भूपेंद्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर मथुरा-जालंधर पाइप लाइन में डेढ़ इंची पाइप लगाकर तेल चोरी कर लिया। पाइप लाइन के अधिकारी की शिकायत पर थाने में मामला दर्ज किया गया। ..विजय

chat bot
आपका साथी