एएवाइ-बीपीएल-ओपीएच कार्ड धारकों को नवंबर तक निशुल्क भी मिलेगा राशन

जागरण संवाददाता पानीपत लॉकडाउन के दौरान शुरू की गई टोकन योजना को बंद कर दिया गया

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Aug 2020 07:37 AM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 07:37 AM (IST)
एएवाइ-बीपीएल-ओपीएच कार्ड धारकों को नवंबर तक निशुल्क भी मिलेगा राशन
एएवाइ-बीपीएल-ओपीएच कार्ड धारकों को नवंबर तक निशुल्क भी मिलेगा राशन

जागरण संवाददाता, पानीपत : लॉकडाउन के दौरान शुरू की गई टोकन योजना को बंद कर दिया गया है। इसके स्थान पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत एएवाइ, बीपीएल और ओपीएच कार्डधारकों को प्रति सदस्य 5-5 किलोग्राम गेहूं और एक-एक किलोग्राम दाल निशुल्क प्रदान की जाएगी। इन कार्डधारक को निर्धारित सशुल्क राशन भी मिलेगा। यह योजना नवंबर तक जारी रहेगी।

कोरोना काल में गरीबों के समक्ष पेट भरने की समस्या के समाधान के लिए सरकार ने कार्डधारकों को निशुल्क दोगुना राशन प्रदान किया है। इसके बाद बिना कार्डधारक गरीबों के लिए टोकन योजना शुरू की गई। अब इन दोनों योजनाओं को बंद कर दिया गया है। इनके स्थान पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना शुरू की गई है। इस योजना में अंतोदय अन्न योजना (एएवाइ), गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) और अदर प्रायरिटी हाउस होल्ड (ओपीएच) कार्डधारकों को पूर्व में निर्धारित सशुल्क राशन के साथ गेहूं और दाल निशुल्क दी जाएगी। इस योजना की जानकारी न होने के कारण अभी तक गरीबों का फ्री राशन उन्हें नहीं मिल पा रहा है। अधिकतर राशन डिपो पर कार्डधारकों को केवल सशुल्क ही राशन प्रदान किया जा रहा है।

कार्डवार निर्धारित राशन की मात्रा और शुल्क

एएवाइ कार्डधारक : 35 किलोग्राम गेहूं प्रति कार्ड, दो रुपये प्रति किलोग्राम

- एक किलोग्राम चीनी प्रति कार्ड, 13.50 रुपये प्रति किलोग्राम

- दो लीटर सरसों का तेल प्रति कार्ड, 20 रुपये प्रति लीटर बीपीएल कार्डधारक : 5 किलोग्राम गेहूं प्रति सदस्य, दो रुपये प्रति किलोग्राम

- एक किलोग्राम चीनी प्रति कार्ड, 13.50 रुपये प्रति किलोग्राम

- दो लीटर सरसों का तेल प्रति कार्ड, 20 रुपये प्रति लीटर ओपीएच कार्डधारक : 5 किलोग्राम गेहूं प्रति सदस्य, दो रुपये प्रति किलोग्राम

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्ना योजना

एएवाइ, बीपीएल व ओपीएच कार्डधारक

- 5-5 किलोग्राम गेहूं प्रति सदस्य व एक-एक किलोग्राम दाल प्रति कार्ड निशुल्क।

chat bot
आपका साथी