होली मिलन में राजस्थानी धमाल कला संस्कृति का अनूठा संगम

राजस्थान मित्र मंडल के होली मिलन समारोह में कलाकारों ने राजस्थानी कला संस्कृति की बानगी पेश की। कलाकारों के साथ मित्र मंडल के सदस्यों ने परिवार के साथ राजस्थानी धमाल और घूमर में बढ़-चढ़कर भाग लिया। होली महोत्सव में बीकानेर से कलाकारों की टीम बुलाई गई। इनके साथ फूलों की होली खेली गई। शाम पांच से लेकर रात 10 बजे तक चले कार्यक्रम में खूब गुलाल उड़ा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ओपी गोयनका पीडी चौधरी कैलाश तापड़िया गोपाल फोरवेल मनोज भूतड़ा मन्नू चौहान अरविद सारड़ा व रामगोपाल मौजूद रहे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Mar 2019 08:32 AM (IST) Updated:Sat, 23 Mar 2019 08:32 AM (IST)
होली मिलन में राजस्थानी धमाल कला संस्कृति का अनूठा संगम
होली मिलन में राजस्थानी धमाल कला संस्कृति का अनूठा संगम

जागरण संवाददाता, पानीपत : राजस्थान मित्र मंडल के होली मिलन समारोह में कलाकारों ने राजस्थानी कला संस्कृति की बानगी पेश की। कलाकारों के साथ मित्र मंडल के सदस्यों ने परिवार के साथ राजस्थानी धमाल और घूमर में बढ़-चढ़कर भाग लिया। होली महोत्सव में बीकानेर से कलाकारों की टीम बुलाई गई। इनके साथ फूलों की होली खेली गई। शाम पांच से लेकर रात 10 बजे तक चले कार्यक्रम में खूब गुलाल उड़ा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ओपी गोयनका, पीडी चौधरी, कैलाश तापड़िया, गोपाल फोरवेल, मनोज भूतड़ा, मन्नू चौहान, अरविद सारड़ा व रामगोपाल मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी