रेमडेसिविर के 96 इंजेक्शन मिले, विभाग ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

रेमडेसिविर की कालाबाजारी रोकने के लिए प्रदेश सरकार रोजाना इंजेक्शन मुहैया करा रही है। बुधवार को भी 96 इंजेक्शन मिले हैं। सरकारी-प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती कोरोना के मरीजों को 45 इंजेक्शन इश्यू किए गए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 08:29 AM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 08:29 AM (IST)
रेमडेसिविर के 96 इंजेक्शन मिले, विभाग ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
रेमडेसिविर के 96 इंजेक्शन मिले, विभाग ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

जागरण संवाददाता, पानीपत : रेमडेसिविर की कालाबाजारी रोकने के लिए प्रदेश सरकार रोजाना इंजेक्शन मुहैया करा रही है। बुधवार को भी 96 इंजेक्शन मिले हैं। सरकारी-प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती कोरोना के मरीजों को 45 इंजेक्शन इश्यू किए गए।

बता दें कि स्वास्थ्य विभाग पानीपत की ओर से 1000 रेमडेसिविर की मांग स्टेट वेयर हाउस को भेजी गई थी। कंसल्टेंट डा. सुधीर बतरा ने बताया कि चार दिनों में (50, 200, 100, 96) कुल 446 रेमडेसिविर इंजेक्शन पानीपत को मिले हैं। इन चार दिनों में 373 मरीजों को इंजेक्शन मुहैया कराए गए है। बुधवार को मिले इंजेक्शन 1568 रुपये कीमत वाले हैं। निजी अस्पतालों से इसी दर से रकम वसूली जाएगी। सिविल अस्पताल में भर्ती मरीजों को इंजेक्शन निश्शुल्क मुहैया कराए जा रहे हैं।

डा. बतरा ने बताया कि जिस भी मरीज को रेमडेसिविर इंजेक्शन लगना है, उसका नाम-पता, मोबाइल फोन नंबर, मरीज को दिए जा रहे इलाज की डिटेल और डिमांड अस्पताल से मंगाई जाती है। तीन सदस्यीय कमेटी तय करती है कि मरीज को जरूरत है अथवा नहीं। इंजेक्शन, बेड और वैक्सीनेशन के लिए विभाग ने चिकत्सकों के मोबाइल फोन नंबर बतौर हेल्पलाइन जारी किए हैं। कोविड वैक्सीनेशन के लिए

डा. नवीन सुनेजा 9812034925

डा. मनीष पासी 9896203616 रेमडेसिविर के लिए :

डा. सुधीर बतरा 9812233320

डा. जितेंद्र त्यागी 9416727715

डा. भूपेश चौधरी 9416368757 ऑक्सीजन के लिए :

विजया राजे, डीसीओ 9992014218 बेड उपलब्धता के लिए :

डा. शशि गर्ग 9813103036

chat bot
आपका साथी