समालखा में दो दिन में हुई 85501 क्विंटल की लिफ्टिग

अनाज मंडी में दो दिनों से खरीद बंद होने के बावजूद तीनों एजेंसियों द्वारा 85501 क्विंटल गेहूं की लिफ्टिग की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 07:27 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 07:27 PM (IST)
समालखा में दो दिन में हुई 85501 क्विंटल की लिफ्टिग
समालखा में दो दिन में हुई 85501 क्विंटल की लिफ्टिग

जागरण संवाददाता, समालखा : अनाज मंडी में दो दिनों से खरीद बंद होने के बावजूद तीनों एजेंसियों द्वारा 85501 क्विंटल गेहूं की लिफ्टिग की गई है। लिफ्टिग के मामले में डीएफएससी 1.48 लाख के साथ पहले, हैफेड 1.25 लाख के साथ दूसरे तो वेयर हाउस 11,550 क्विंटल के साथ तीसरे नंबर पर है। खरीद में हैफेड 3,08,866 क्विंटल के साथ पहले, डीएफएससी 2,74,371 के साथ दूसरे तो हरियाणा वेयर हाऊस 19,597 क्विंटल के साथ तीसरे नंबर पर है।

गेहूं की कटाई अंतिम चरण में है। आवक की रफ्तार घटने लगी है। अनाज मंडी में उठान के अनुपात में गेहूं की आवक अधिक होने से सरकार ने शनिवार और रविवार को खरीद बंद रखने के आदेश दिए थे। दो दिन केवल उठान ही हुए। दो दिनों में डीएफएससी ने 52 हजार, हैफेड ने 29,101 तो वेयर हाऊस ने 4400 क्विंटल गेहूं के उठान किए। उठान की गति मंद होने से अभी भी मंडी में डीएफएससी के 1,26,371, हैफेड के 1,84,952 तो वेयर हाऊस के 8047 क्विंटल गेहूं पड़े हैं। कुल आवक 6.03 लाख क्विंटल में केवल 47.20 प्रतिशत उठान हुआ है।

खरीद बंद होने से किसान परेशान

हथवाला के किसान अनिल त्यागी, देहरा के सुनील, चुलकाना के प्रमोद कुमार ने बताया कि मौसम का मिजाज बदलने से वे परेशान हैं। अनिल की फसल जहां मैसेज नहीं आने से खेत में खड़ी है, वहीं सुनील खरीद बंद होने से परेशान है। गेहूं ट्राली में रखा है। प्रमोद गेहूं तैयार कर मंडी में लाया है, लेकिन वह खुले आसमान के नीचे पड़ा है। सरकार को मंडी पहुंचने वाले हर किसान की फसल खरीदनी चाहिए। किसानों के पास घर पर फसल रखने की व्यवस्था नहीं है।

chat bot
आपका साथी