इसराना में 71 कनाल 1 मरला पंचायती जमीन से हटवाया अवैध कब्जा

71 कनाल 1 मरला पंचायती जमीन पर अवैध कब्जा हटवाने बारे कोर्ट के आदेश मिलने पर बुधवार को भारी पुलिस बल इसराना गांव पहुंचा। ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायाब तहसीलदार शिराज खान की देखरेख में ट्रैक्टर चलाकर अवैध कब्जा हटवाया गया। टीम पंचायत को कब्जा सौंप लौट गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Nov 2020 07:34 AM (IST) Updated:Thu, 19 Nov 2020 07:34 AM (IST)
इसराना में 71 कनाल 1 मरला पंचायती जमीन से हटवाया अवैध कब्जा
इसराना में 71 कनाल 1 मरला पंचायती जमीन से हटवाया अवैध कब्जा

संस, इसराना: 71 कनाल 1 मरला पंचायती जमीन पर अवैध कब्जा हटवाने बारे कोर्ट के आदेश मिलने पर बुधवार को भारी पुलिस बल इसराना गांव पहुंचा। ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायाब तहसीलदार शिराज खान की देखरेख में ट्रैक्टर चलाकर अवैध कब्जा हटवाया गया। टीम पंचायत को कब्जा सौंप लौट गई।

बता दें कि इसराना गांव में पंचायती जमीन पर पिछले काफी समय से अवैध कब्जा था। मामला कोर्ट में विचाराधीन था। अब हाइकोर्ट ने पंचायत के हक में फैसला सुनाते हुए अवैध कब्जाधारियों को खदेड़ने के आदेश दिए। इनकी पालना करते हुए ड्यूटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई। कब्जा हटवाने की कार्रवाई के दौरान ग्राम सरपंच सुरेंद्र जागलान, एसएचओ नरेन्द्र मलिक, सेक्रेटरी जगबीर, रामशरण, सहायक सतपाल मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी