18 से 44 साल आयु वालों को मिली 7000 डोज, 4200 ने आज के लिए कराया रजिस्ट्रेशन

राज्य सरकार की ओर से 18 से 44 साल आयु वर्ग के वैक्सीनेशन के लिए 7000 डोज और मिली हैं। वीरवार को इस आयु वर्ग को 21 केंद्रों में टीका लगाया जाएगा। वैक्सीन डोज के प्रति इतना उत्साह रहा कि शाम छह बजे तक सभी स्लॉट फुल हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 09:08 AM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 09:08 AM (IST)
18 से 44 साल आयु वालों को मिली 7000 डोज, 4200 ने आज के लिए कराया रजिस्ट्रेशन
18 से 44 साल आयु वालों को मिली 7000 डोज, 4200 ने आज के लिए कराया रजिस्ट्रेशन

जागरण संवाददाता, पानीपत : राज्य सरकार की ओर से 18 से 44 साल आयु वर्ग के वैक्सीनेशन के लिए 7000 डोज और मिली हैं। वीरवार को इस आयु वर्ग को 21 केंद्रों में टीका लगाया जाएगा। वैक्सीन डोज के प्रति इतना उत्साह रहा कि शाम छह बजे तक सभी स्लॉट फुल हो गए। 4200 लाभार्थी पंजीकरण करा चुके थे। बुधवार को 12 सेशन लगे, इनमें 1381 लाभार्थियों ने पहली डोज लगवाई।

वैक्सीनेशन के नोडल अधिकारी डा. मनीष पासी ने बताया कि बुधवार रूटीन टीकाकरण का दिन होता है, इसलिए कम सेशन लगाए गए। 18 से 44 साल आयु वर्ग के लिए छह सेशन लगे थे,इनमें कुल 645 ने कोविशील्ड की डोज लगवाई।

45 साल या इससे अधिक आयु वर्ग के लिए भी छह सेशन लगे। इनमें 11 हेल्थ और 56 फ्रंटलाइन वर्कर्स ने पहली और दूसरी डोज लगवाई। 45 से 60 साल आयु वर्ग में 272 को पहला, 278 को दूसरा टीका लगा। 60 साल से अधिक आयु के 119 लाभार्थियों ने वैक्सीन की डोज लगवाई।

डा. पासी ने बताया कि वीरवार को सभी 29 केंद्रों में टीका लगेगा। 18 से 44 साल आयु वर्ग के लिए 21 स्लॉट ओपन किए थे, सभी फुल हो गए हैं। 45 साल या इससे अधिक आयु वर्ग के लिए शुक्रवार को केंद्र सरकार से 10 हजार डोज मिलने की उम्मीद है। पंजीकरण कराना भी मुसीबत

18 से 44 साल आयु वर्ग को वैक्सीनेशन के लिए पंजीकरण कराना मुसीबत बना हुआ है। स्वास्थ्य विभाग जैसे ही स्लॉट ओपन करता है,चंद मिनटों में फुल हो जाता है। नतीजा,इस आयु वर्ग के लाभार्थियों को कई-कई घंटे कोविन या आरोग्य सेतू एप को ओपन कर टकटकी लगानी पड़ रही है। तकनीक नहीं जानने वाले भी परेशान

तमाम लाभार्थी ऐसे हैं, जिनके पास स्मार्ट फोन नहीं है। किसी के पास है तो कोविन या आरोग्य सेतू एप पर पंजीकरण करना नहीं आता। ऐसे लाभार्थी भी वैक्सीनेशन से वंचित हैं। स्वास्थ्य विभाग के पास मैन पावर का अभाव है। नतीजा, ऐसे लोगों को जब ही वैक्सीन लगेगी, जब डोज भरपूर मात्रा में होगी।

chat bot
आपका साथी