पानीपत में नकली जेवर गिरवी रखकर ठगे 70 हजार रुपये

बिमला ने पति के बीमार होने और बेटी की शादी नजदीक आने की बहाना बनाकर उसके पास 35 हजार रुपये में कुछ जेवर गिरवी रख दिए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 07:48 AM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 07:48 AM (IST)
पानीपत में नकली जेवर गिरवी रखकर ठगे 70 हजार रुपये
पानीपत में नकली जेवर गिरवी रखकर ठगे 70 हजार रुपये

जासं, पानीपत : पहलवान चौक की दो महिलाओं के पास नकली जेवर गिरवी रख एक महिला ने 35-35 हजार रुपये ठग लिए। महिला को पड़ोस की ही एक महिला के पास जेवर गिरवी रखे जाने का शक हुआ। जेवर चेक कराए तो वे नकली निकले। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर अज्ञात आरोपित महिला के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। काजल ने बताया कि 10 जनवरी को उसके पास बिमला नाम की एक महिला आई। बिमला ने पति के बीमार होने और बेटी की शादी नजदीक आने की बहाना बनाकर उसके पास 35 हजार रुपये में कुछ जेवर गिरवी रख दिए। उसे पता चला कि पड़ोसन रानी निवासी राजीव कालोनी के पास भी बिमला यही बहाना बनाकर 35 हजार रुपये में जेवर गिरवी रखकर गई है। उन्होंने जेवर देखे तो एक ही डिजाइन के थे। जेवर की जांच कराई तो सारे नकली निकले। जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपित महिला की तलाश जारी है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

खोखे से हजारों रुपये का सामान चोरी

जासं, पानीपत : दीनानाथ कालोनी के शेरखान ने बताया कि उसका कुटानी रोड पर जांगड़ा मार्केट में खोखा है। वह कस्सी और खुरपा तैयार करता है। वीरवार रात को वह दुकान बंद करके घर चला गया था। पीछे से चोरों ने ताला तोड़ गल्ले में पड़े 8500 रुपये, तसले, बाल्टी, कैंची में धार लगाने वाली मशीन, दो पावन की मोटर, गराइंडर और ड्रील मशीन चुरा ली। पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। जांच अधिकारी ने बताया कि जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इधर कंस्ट्रक्शन साइट से टैंकर चोरी महादेव कालोनी के ठेकेदार सोनू ने बताया कि विकास नगर में उनका सीवर का काम चल रहा है। वीरवार रात को चोर साइट से पानी का टैंकर चुराकर ले गए। थाना सेक्टर 29 पुलिस ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी