50 युवाओं ने किया रक्तदान

पानीपत रेडक्रास सोसाइटी में सामाजिक जनहित कल्याण समिति द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर जिलाध्यक्ष राहुल देशवाल व राष्ट्रीय अध्यक्ष दलजीत सिहाग सिसाय की अध्यक्षता में लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Oct 2021 05:31 AM (IST) Updated:Sat, 02 Oct 2021 05:31 AM (IST)
50 युवाओं ने किया रक्तदान
50 युवाओं ने किया रक्तदान

पानीपत, विज्ञप्ति : पानीपत रेडक्रास सोसाइटी में सामाजिक जनहित कल्याण समिति द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर जिलाध्यक्ष राहुल देशवाल व राष्ट्रीय अध्यक्ष दलजीत सिहाग सिसाय की अध्यक्षता में लगाया गया। शिविर में युवाओं ने बढ़चढ़कर भाग लिया। शिविर में 50 युवाओं ने रक्तदान किया। दलजीत सिहाग ने कहा कि रक्तदान महादान है। सभी युवाओं को रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान करने से शरीर में कोई कमी नहीं आती, बल्कि शरीर स्वास्थ्य रहता है और जितना रक्तदान किया है। उसका कुछ घंटों में पूर्ति हो जाती है। इस मौके पर रक्तदाताओं को बेज लगाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सुनील, जगमिद्र, प्रदीप, राज सिंह, सुकरमपाल, अमरजीत, शेरू, मीता ने रक्तदान किया।

chat bot
आपका साथी