140 स्कूलों के 4388 विद्यार्थियों ने दी नेशनल अचीवमेंट सर्वे परीक्षा

राजकीय व निजी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता जांचने के लिए नेशनल अचीवमेंट सर्वे परीक्षा ली गई। जिले के 140 स्कूलों में 4388 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी जबकि 9171 विद्यार्थी नामांकित हुए थे। तीसरी पांचवीं आठवीं और दसवीं कक्षा के विद्यार्थी परीक्षा में बैठे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Nov 2021 08:41 PM (IST) Updated:Fri, 12 Nov 2021 08:41 PM (IST)
140 स्कूलों के 4388 विद्यार्थियों ने दी नेशनल अचीवमेंट सर्वे परीक्षा
140 स्कूलों के 4388 विद्यार्थियों ने दी नेशनल अचीवमेंट सर्वे परीक्षा

जागरण संवाददाता, पानीपत : राजकीय व निजी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता जांचने के लिए नेशनल अचीवमेंट सर्वे परीक्षा ली गई। जिले के 140 स्कूलों में 4388 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 9171 विद्यार्थी नामांकित हुए थे। तीसरी, पांचवीं, आठवीं और दसवीं कक्षा के विद्यार्थी परीक्षा में बैठे। हर कक्षा में 30 बच्चे शामिल रहे। कक्षा तीसरी और पांचवीं की परीक्षा डेढ़ घंटे यानी सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12 बजे तथा कक्षा आठवीं व 10वीं कक्षा की परीक्षा दो घंटे, यानी सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक चली। कक्षा तीसरी में 47, पांचवीं में 53, आठवीं में 60 व दसवीं में 70 सवाल पूछे गए। परीक्षा को लेकर बच्चों में उत्साह देखने को मिला। आंकलन परीक्षा को लेकर सीबीएसई की ओर से प्रश्न पत्र भेजे गए।

एपीसी रूपेंद्र पूनिया ने बताया कि शिक्षा के स्तर को जांचने के लिए नेशनल अचीवमेंट सर्वे करवाया गया। राजकीय, एडेड तथा मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की सीखने की क्षमता के आंकलन को लेकर ही उक्त परीक्षा ली गई है। स्कूलों का चयन यूडायस-2019-20 के तहत किया गया है। जिले के 140 स्कूलों में परीक्षा आयोजित की गई। प्रत्येक स्कूल में एक-एक पर्यवेक्षक व 185 क्षेत्र अन्वेषक का चयन किया गया था। प्रदेश को मिलेगी रैंकिग

नेशनल अचीवमेंट सर्वे परीक्षा को लेकर मुख्य पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी एसडीएम पानीपत धीरज चहल को सौंपी गई। समग्र शिक्षा अभियान की जिला परियोजना अधिकारी कौशल्या आर्य व सहायक परियोजना अधिकारी रूपेंद्र पूनिया ने भी स्कूलों का निरीक्षण किया। कौशल्या आर्य ने बताया कि जिले के रैंडम स्कूलों में कक्षा तीसरी और पांचवीं के विद्यार्थियों की हिंदी, गणित और ईवीएस, कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों की सामाजिक और विज्ञान, हिदी और गणित तथा दसवीं के विद्यार्थियों की सामाजिक, विज्ञान, हिंदी, गणित तथा अंग्रेजी विषय की परीक्षा हुई। परीक्षा के आधार पर ही जिले व प्रदेश को रैंकिग मिलेगी। किस खंड से कितने विद्यार्थियों ने दी परीक्षा

खंड ---स्कूल -विद्यार्थी

बापौली ---15 --450

इसराना ---15 --474

मतलौडा ---20 --- 650

पानीपत ---66 ----2115

समालखा --24---- 689

chat bot
आपका साथी