ट्राले से चावल की 42 बोरी चोरी, चालक भी लापता

चावल की 690 बारियों से भरा ट्राला सिवाह के पास खड़ा मिला। चावल बिखरा हुआ था और ट्राले से चावल की 42 बोरी चोरी हो गई थी। चालक भी लापता है। चोरी करने का शक चालक पर है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Oct 2021 09:00 PM (IST) Updated:Sat, 09 Oct 2021 09:00 PM (IST)
ट्राले से चावल की 42 बोरी चोरी, चालक भी लापता
ट्राले से चावल की 42 बोरी चोरी, चालक भी लापता

जागरण संवाददाता, पानीपत : चावल की 690 बारियों से भरा ट्राला सिवाह के पास खड़ा मिला। चावल बिखरा हुआ था और ट्राले से चावल की 42 बोरी चोरी हो गई थी। चालक भी लापता है। चोरी करने का शक चालक पर है।

रोहतक के मुंगाण गांव के चांदराम ने पुलिस को शिकायत दी कि 45 दिन से उत्तर प्रदेश के जिला खीरी के टांडा भीरा का सरजीत सिंह उसके ट्राले का ड्राइवर है। शुक्रवार को दोपहर 1:15 बजे भारतीय खाद्य निगम करनाल से चावल की 690 बोरी से भरा ट्राला एफसीआइ नरेला के लिए रवाना हुआ। तय समय पर ट्राला नरेला नहीं पहुंचा तो काल किया तो चालक सरजीत सिंह ने कहा कि घर जा रहा हूं। रास्ते में दूसरे चालक को ट्राला दे दिया है। वही चालक ट्राला नरेला छोड़कर आएगा। काफी समय बाद पता लगाया तो ट्राला सिवाह के पास खड़ा है। मौके पर पहुंचकर छानबीन की तो चावल बिखरे पड़े थे। ट्राले से एफसीएआइ की चावल की 42 बोरी गायब थी। चालक भी लापता है। ट्राले में चाबी लगी हुई थी। सेक्टर-29 थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके चालक सरजीत सिंह की तलाश शुरू कर दी है। ट्यूबवेल के तार चोरी कर जलाते युवक पकड़ा

जासं, समालखा : ट्यूबवेल के तार निकालते हुए किसान ने एक युवक को पकड़ा। पुलिस को दी शिकायत में कालीरामना के मनीष कुमार ने बताया कि वह लाइनपार स्थित

अपने खेत में पहुंचा तो देखा कि ट्यूबवेल का 30 मीटर तार किसी ने काट लिया है। आसपास पूछताछ में पता चला कि एक लड़का तार जला रहा है। मौके

पर जाकर देखा तो चुलकाना का मनोज मिला। केबल को जलाकर तार निकाल रहा था। उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

chat bot
आपका साथी