विदेश से दो दिनों में 41 यात्री लौटे, 22 का लगा सुराग

कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के खतरे को देख विदेश गए लोग लौटने लगे हैं। बुधवार को 24 और यात्री लौटे हैं। इनमें से स्वास्थ्य विभाग ने 10 को ट्रेस (सुराग लगा) कर लिया है। मंगलवार को लौटे 17 यात्रियों में से 12 ट्रेस हो चुके हैं। इनमें दो बच्चे भी शामिल हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 08:51 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 08:51 PM (IST)
विदेश से दो दिनों में 41 यात्री लौटे, 22 का लगा सुराग
विदेश से दो दिनों में 41 यात्री लौटे, 22 का लगा सुराग

जागरण संवाददाता, पानीपत : कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के खतरे को देख विदेश गए लोग लौटने लगे हैं। बुधवार को 24 और यात्री लौटे हैं। इनमें से स्वास्थ्य विभाग ने 10 को ट्रेस (सुराग लगा) कर लिया है। मंगलवार को लौटे 17 यात्रियों में से 12 ट्रेस हो चुके हैं। इनमें दो बच्चे भी शामिल हैं।

कोविड-19 के जिला नोडल अधिकारी डा. सुनील संडूजा और पब्लिक हेल्थ मैनेजर डा. संदीप सिंह ने जागरण को बताया कि प्रत्येक यात्री के मोबाइल फोन नंबर पर काल की जा रही हैं। तीन यात्री तो अभी पानीपत पहुंचे ही नहीं हैं, नोएडा उप्र. में हैं। एक परिवार के चार सदस्य (दो बच्चे) भी शामिल लुधियाना और एक यात्री रोहतक में हैं। दो दिन में 22 लोगों को ट्रैस किया गया है, उनके घर विभाग की टीम जा रही है। सभी को सात दिन होम क्वारंटाइन में रहने, आठवें दिन आरटीपीसीआर (रिवर्स ट्रांसक्रिप्शन पालीमर्स चेन रिएक्शन) टेस्ट कराना होगा। रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद भी खुद को सेल्फ क्वारंटाइन करना होगा।

विदेश से लौटे लोग माडल टाउन, सेक्टर 11-12, टीडीआइ, विराट नगर, एल्डिको के हैं। डा. संडूजा के मुताबिक अभी तक जिन यात्रियों को ट्रेस किया गया है, सभी की स्क्रीनिग एयरपोर्ट पर हो चुकी है। सभी ने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज भी लगवाई हुई हैं। 5106 को लगा कोरोना रोधी टीका

स्वास्थ्य विभाग की ओर से संपन्न हुए 68 सत्रों में 5106 को कोरोना रोधी टीका लगाया गया। 28 टीमों ने घरों में दस्तक देकर लाभार्थियों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया। 18 से 44 साल आयु वर्ग में 1122 को पहली, 2884 को दूसरी डोज लगी। 45 साल या इससे अधिक आयु वर्ग में 259 को पहला व 841 को दूसरा टीका लगा। रिफानरी की एक महिला पाजिटिव

बुधवार को रिफाइनरी की 49 वर्षीया महिला कोरोना पाजिटिव मिली है। वह निजी अस्पताल में भर्ती है। स्वास्थ्य विभाग ने स्वाब सैंपल लेने की संख्या बढ़ा दी है। बुधवार को 1202 आशंकित मरीजों के सैंपल लिए गए। अब तक मिले अभी तक मिले 31 हजार 115 पाजिटिव केसों में से 30 हजार 472 रिकवर हो चुके हैं। 642 कोरोना संक्रमित दम तोड़ चुके हैं। एमओ बनाए नामित अधिकारी

पानीपत से अमेरिका, दुबई, चीन, ब्रिटेन, सिगापुर, हांगकांग अधिक लोग टूरिस्ट, शिक्षा व बिजनेस वीजा पर आते-जाते हैं। इन देशों के अलावा साउथ अफ्रीका, ब्राजील, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, बोत्सवाना, बांग्लादेश, मारीशस, जिम्बाब्वे, सिगापुर, इजरायल से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की निगरानी होगी।सभी पीएचसी के मेडिकल आफिसर को नोडल अधिकारी भी नामित कर दिया है।

chat bot
आपका साथी