सात इंस्पेक्टर, आठ सब इंस्पेक्टरों सहित 36 पुलिस कर्मियों के तबादले

जिला पुलिस में सनौली व सेक्टर 13-17 थाना प्रभारियों सहित 36 अधिकारी व कर्मचारियों के तबादले किए गए हैं। इसमें सात इंस्पेक्टर आठ सब इंस्पेक्टर ईएसआइ एसआइ ईएचसी हेड कांस्टेबल से लेकर सिपाही स्तर के हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 05:57 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 05:57 PM (IST)
सात इंस्पेक्टर, आठ सब इंस्पेक्टरों सहित 36 पुलिस कर्मियों के तबादले
सात इंस्पेक्टर, आठ सब इंस्पेक्टरों सहित 36 पुलिस कर्मियों के तबादले

जागरण संवाददाता, पानीपत : जिला पुलिस में सनौली व सेक्टर 13-17 थाना प्रभारियों सहित 36 अधिकारी व कर्मचारियों के तबादले किए गए हैं। इसमें सात इंस्पेक्टर, आठ सब इंस्पेक्टर, ईएसआइ, एसआइ, ईएचसी, हेड कांस्टेबल से लेकर सिपाही स्तर के हैं। एसपी शशांक कुमार सावन द्वारा जारी निर्देशानुसार इंस्पेक्टर विजय को पुलिस लाइन से थाना प्रभारी सेक्टर 13-17 लगाया गया है।

इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह को चांदनी बाग थाना से एसएचओ ट्रैफिक बाबरपुर नियुक्त किया है। इंस्पेक्टर संदीप कुमार को पुलिस लाइन से इंचार्ज एक्सकोर्ट गार्ड कोर्ट काम्पलेक्स सिक्योरिटी व पीओ स्टाफ, इंस्पेक्टर फतेह सिंह को किला थाना से एडिशनल थाना प्रभारी चांदनी बाग, इंस्पेक्टर रामरतन को पुलिस लाइन से एडिशनल थाना प्रभारी समालखा व इंस्पेक्टर रणबीर सिंह को एडिशनल थाना प्रभारी इसराना में ही लगाया गया है।

एसआइ रामनिवास को थाना प्रभारी सेक्टर 13-17 से बदलकर सनौली थाना प्रभारी लगाया है। वहीं सनौली थाना प्रभारी एसआइ नवीन को सेक्टर 13-17 थाना में भेजा गया है। एसआइ सुरेश कुमार को बाबरपुर ट्रैफिक प्रभारी से हटाकर इस्ट पानीपत ट्रैफिक जोन इंचार्ज, एसआइ मनोज को पुलिस लाइन से किला थाना, एसआइ सुनील दत्त को पुलिस लाइन से इंचार्ज चालान ब्रांच, एसआइ रमेश चंद्र को पुलिस लाइन से थाना चांदनी बाग, एसआइ सतपाल सिंह को थाना सेक्टर-29 से सीआइए थ्री व महिला एसआइ गायत्री को महिला थाना पानीपत से महिला हेल्प डेस्क इंचार्ज समालखा नियुक्त किया है। ये भी बदले

इएसआइ प्रेम को सीआइए थ्री से थाना सेक्टर 13-17, ईएसआइ सुभाषचंद को सीआइए थ्री--से थाना सेक्टर 29, ईएसआइ जगबीर सिंह को सीआइए वन से थाना सेक्टर 13-17, एएसआइ रविदर कुमार को सेक्टर 13-17 से सीआइए वन, एएसआइ दलबीर सिंह को इस्ट पानीपत ट्रैफिक जोन से पानीपत सिटी, महिला एएसआइ सोनिया को पुलिस लाइन से थाना समालखा, एएसआइ बलजीत सिंह को पुलिस लाइन से थाना सिटी, महिला एएसआइ सुरेश कुमारी को समालखा से सेक्टर 13-17, एएसआइ सीमा रानी को महिला थाना से चांदनी बाग, एएसआइ सुदेश को महिला थाना से इसराना, एचसी रकम सिंह को पुलिस लाइन से समालखा, ईएएसआइ ईश्वर चंद को पुलिस लाइन से इसराना, महिला हैड कांस्टेबल प्रतिभा को महिला थाना से पुराना औद्योगिक थाना, एचसी पूनम को महिला थाना से माडल टाउन, एचसी कुसमलत्ता को महिला थाना से इसराना, कांस्टेबल टीना को एस्कोर्ट गार्ड से सिटी थाना, संतोष देवी को पुलिस लाइन से एस्कोर्ट गार्ड, सपना को पुलिस लाइन सेफ हाउस गार्ड पीडब्लूडी रेस्ट हाउस, पूनम को पुलिस लाइन सेफ हाउस गार्ड पीडब्लूडी रेस्ट हाउस, कांस्टेबल श्रवण को ट्रैफिक सिटी से एमसी पुलिस चौकी समालखा, ईएचसी आशीष को वेस्ट पानीपत ट्रैफिक जोन में लगाया गया है।

chat bot
आपका साथी