पानीपत जिले में 33 गांवों को मिलने लगी 24 घंटे बिजली

लाइन लॉस कम हुआ तो बढ़ाकर 24 घंटे देने का फैसला लिया गया। जगमग योजना के तहत लाभान्वित होने वाले गांव के लोगों को अब बिजली संबंधित परेशानी नहीं होगी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 06:05 AM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 06:05 AM (IST)
पानीपत जिले में 33 गांवों को मिलने लगी 24 घंटे बिजली
पानीपत जिले में 33 गांवों को मिलने लगी 24 घंटे बिजली

जागरण संवाददाता, पानीपत : जिले के 33 गांवों में गणतंत्र दिवस पर 24 घंटे बिजली सुविधा शुरू कर दी गई। बिजली निगम ने म्हारा गांव, जगमग योजना के तहत आपूर्ति देने फैसला लिया है। जगमग हो चुके इन गांवों में अब तक 16 घंटे बिजली मिलती थी। लाइन लॉस कम हुआ तो बढ़ाकर 24 घंटे देने का फैसला लिया गया। जगमग योजना के तहत लाभान्वित होने वाले गांव के लोगों को अब बिजली संबंधित परेशानी नहीं होगी।

ये है म्हारा गांव, जगमग गांव योजना

मनोहर सरकार द्वारा शुरू की गई म्हारा गांव, जगमग गांव योजना उदय योजना का हिस्सा है। इसके तहत बिजली की क्षति को कम करते हुए बिजली निगमों को घाटे से उबारना और ग्रामीण क्षेत्रों में निर्बाध बिजली देने का लक्ष्य रखा गया है। योजना के तहत गांवों में घरों के बाहर मीटर लगाने, जर्जर तारों की जगह नई केबल लगाने और खराब मीटरों को बदलने सहित सभी मापदंडों को पूरा करना होता है। मांपदंडों को पूरा करने वाले फीडरों के अंतर्गत आने वाले गांवों में पहले बिजली आपूर्ति 16 घंटे की जा रही थी, जिसे धीरे-धीरे बढ़ाकर अब 24 घंटे किया जा रहा है।

70 से 25 फीसद से नीचे आया लाइन लॉस

बिजली चोरी के कारण निगम को काफी नुकसान होता है। विभाग योजनाओं व जागरूकता के जरिये बिजली चोरी को खत्म कर बिजली आपूर्ति की सुविधा को बढ़ा रहा है। जगमग योजना में शामिल होने से पहले गांवों में 70 फीसद तक लाइन लॉस होता था। मीटर बाहर लगाने व तारों की जगह केबल लगने पर लाइन लॉस घटकर 40 फीसद तक आया। अब यह फीसद से नीचे आ गया। ऐसे ही कम लाइन लॉस वाले गांवों में चौबीस घंटे बिजली आपूर्ति दी जा रही है।

सब डिवीजन के तीन गांव में शुरू

एसडी आदित्य दहिया ने बताया कि उक्त योजना ग्रामीणों के लिए काफी अच्छी साबित हो रही है। 24 घंटे बिजली मिलने से उनकी परेशानी दूर होगी और गांव कामकाज को भी बढ़ावा मिलेगा। सब डिवीजन के तीन गांव गांजबड़, बड़ौली व बाबरपुर में गणतंत्र दिवस से 24 घंटे बिजली सप्लाई शुरू हुई है। सब डिवीजन के कितने गांव में शुरू होगी 24 घंटे बिजली सब डिवीजन फीडर (11 केवी) गांव

इसराना बुड़शाम 2

इसराना डिडवाड़ी 3

इसराना कालखा 2

मतलौडा अटावला 2

मतलौडा थिराना 4

मतलौडा उरलाना कला 1

मतलौडा अलुपुर डीएस 3

मतलौडा आसन कला 2

सब अर्बन बाबरपुर 3

बिहोली आट्टा-2 3

बिहोली रमाल-मतरौली 3

छाजपुर बापौली 1

छाजपुर डाडोला 2

छाजपुर नूरपुर गढ़ी 2

chat bot
आपका साथी