जींद के 328 प्रतिभावान खिलाड़ियों को मिलेगी छात्रवृत्ति, 64.26 लाख का बजट जारी

हरियाणा के जींद के प्रतिभावान खिलाडि़यों को सौगात दी जा रही है। उनकी छात्रवृत्ति के लिए बजट जारी कर दिया गया है। करीब 328 खिलाडि़यों काे इसका लाभ मिलेगा। यहा छात्रव‍ृत्ति जनरल कैटेगरी के प्रतिभावान खिलाडि़यों को दी जाती है।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 05:33 PM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 05:33 PM (IST)
जींद के 328 प्रतिभावान खिलाड़ियों को मिलेगी छात्रवृत्ति, 64.26 लाख का बजट जारी
जींद के 328 प्रतिभावान खिलाड़ियों का सम्‍मान होगा।

जींद, जेएनएन। खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर यह है कि अब जल्द ही उन्हें छात्रवृत्ति की राशि मिलने जा रही है। खेल विभाग ने साल 2019-20 में खेलों में भाग लेने वाले एससी और जनरल कैटेगरी के खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति के लिए 64.26 लाख का बजट जारी किया है। इसमें एससी कैटेगरी के 204 खिलाड़ियों को 61.56 लाख रुपये और जनरल कैटेगरी के 124 खिलाड़ियों को 2.70 लाख रुपये दिए जाएंगे। खेल विभाग द्वारा जल्द ही खिलाड़ियों के खातों में राशि डाल दी जाएगी।

खेल विभाग द्वारा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को 18 हजार रुपये, प्रथम स्थान पर रहने वाले खिलाड़ियों को 42 हजार रुपये, द्वितीय स्थान पर रहने वाले खिलाड़ियों को 36 हजार रुपये, तृतीय को 30 हजार रुपये दिए जाते हैं। लड़कियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने पर 30 हजार रुपये, प्रथम रहने पर 54 हजार रुपये, द्वितीय को 48 और तृतीय को 42 हजार रुपये छात्रवृत्ति के रूप में दिए जाते हैं। लड़कों के राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता में प्रथम रहने पर 60 हजार रुपये, द्वितीय को 48 और तृतीय को 36 हजार रुपये दिए जाते हैं। इसी वर्ग में लड़कियों को प्रथम रहने पर 72 हजार रुपए, द्वितीय रहने पर 60 हजार रुपए और तृतीय को 48 हजार रुपए मिलते हैं।

जनरल कैटेगरी को मिलती है यह छात्रवृत्ति

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले एससी कैटेगरी के अलावा दूसरी कैटेगरी के खिलाड़ियों को भी छात्रवृति मिलती है। इस कैटेगरी के खिलाड़ियों को प्रथम रहने पर 1800 रुपये, द्वितीय को 1500 रुपये और तृतीय को 1200 रुपये छात्रवृत्ति मिलती है। राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रथम रहने पर 2400 रुपए, द्वितीय को 1800 रुपए और तृतीय को 1500 रुपये की राशि मिलती है।

64.26 लाख का बजट जारी : कृष्ण कुमार

जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी के रिटायरमेंट के बाद व्यवस्था संभाल रहे हॉकी कोच कृष्ण कुमार ने बताया कि एससी और नॉन एससी खिलाड़ियों के लिए 64.26 लाख का बजट खेल विभाग के पास है। जल्द ही खिलाड़ियों के खातों में राशि डाल दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी