जीटी रोड से किए 31 वाहन जब्त

जीटी रोड और सर्विस लेन पर खड़े वाहनों चालकों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने अभियान चलाया तो मात्र दो घंटे में ही 31 वाहन जब्त कर लिए गए। इस दौरान कई वाहन चालक ने रौब भी जमाया, लेकिन उनकी एक न चली। शहरी ट्रैफिक प्रभारी सतनारायण ने बताया कि बस स्टैंड से लेकर गोहाना मोड़ तक चंडीगढ़ से दिल्ली और दिल्ली से चंडीगढ़ लेन पर जीटी रोड पर अवैध रूप से खड़े किए वाहनों के चालान काटे है। 26 बाइक व स्कूटी और 5 कारों को जब्त किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 09:29 AM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 09:29 AM (IST)
जीटी रोड से किए 31 वाहन जब्त
जीटी रोड से किए 31 वाहन जब्त

जागरण संवाददाता, पानीपत : जीटी रोड और सर्विस लेन पर खड़े वाहनों चालकों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने अभियान चलाया तो मात्र दो घंटे में ही 31 वाहन जब्त कर लिए गए। इस दौरान कई वाहन चालक ने रौब भी जमाया, लेकिन उनकी एक न चली।

शहरी ट्रैफिक प्रभारी सतनारायण ने बताया कि बस स्टैंड से लेकर गोहाना मोड़ तक चंडीगढ़ से दिल्ली और दिल्ली से चंडीगढ़ लेन पर जीटी रोड पर अवैध रूप से खड़े किए वाहनों के चालान काटे है। 26 बाइक व स्कूटी और 5 कारों को जब्त किया गया है।

प्रत्येक वाहन पर 600 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।

स्कूल, कॉलेज, बैंक व अन्य संस्थानों के संचालकों से बार-बार आह्वान किया कि वे जीटी रोड पर वाहन न खड़े होने दें। वाहनों से जाम लगता है।

chat bot
आपका साथी