कुरुक्षेत्र के चुनावी रण में 30 उम्मीदवारों ने भरे नामांकन

जागरण संवाददाता कुरुक्षेत्र जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी एसएस फुलिया ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव 2019 के लिए कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र से अब तक 30 उम्मीदवारों ने 33 नामांकन पत्र दाखिल किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Apr 2019 08:07 AM (IST) Updated:Wed, 24 Apr 2019 08:07 AM (IST)
कुरुक्षेत्र के चुनावी रण में 30 उम्मीदवारों ने भरे नामांकन
कुरुक्षेत्र के चुनावी रण में 30 उम्मीदवारों ने भरे नामांकन

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी एसएस फुलिया ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव 2019 के लिए कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र से अब तक 30 उम्मीदवारों ने 33 नामांकन पत्र दाखिल किया है। इनमें से 13 प्रत्याशियों द्वारा 16 नामांकन पत्र मंगलवार को भरे गए हैं। इन लोकसभा चुनावों के लिए 23 अप्रैल को नामांकन पत्र दाखिल करने का आखिरी दिन था।

उन्होंने बताया कि सोमवार को कांग्रेस के उम्मीदवार निर्मल सिंह, इनेलो के उम्मीदवार अर्जुन चौटाला, जजपा-आप के उम्मीदवार जयभगवान शर्मा डीडी निवासी कुरुक्षेत्र, अखिल राष्ट्रवादी पार्टी के उम्मीदवार सतीश त्यागी निवासी यमुनानगर, आजाद उम्मीदवार रामेश्वर दास निवासी यमुनानगर, आजाद उम्मीदवार रोशन लाल मुवाल निवासी कुरुक्षेत्र, इंडियन नेशनल लोकदल के उम्मीदवार हिमांशु अरोड़ा निवासी कुरुक्षेत्र ने बतौर कवरिग उम्मीदवार राष्ट्रीय लोक स्वराज पार्टी (आरएलपी) के उम्मीदवार संदीप कुमार कौशिक निवासी कुरुक्षेत्र, इंडियन नेशनल कांग्रेस की उम्मीदवार चित्रा निवासी अम्बाला ने बतौर कवरिग उम्मीदवार, आजाद उम्मीदवार अनिल कुमार निवासी शाहाबाद, आपकी अपनी पार्टी (पिपल्स) के उम्मीदवार नितिन निवासी नीलोखेड़ी करनाल, आजाद उम्मीदवार प्रदीप कुमार निवासी कुरुक्षेत्र व आशीष रंगा ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। बॉक्स

निर्मल ने बनाया बेटी को कवरिग उम्मीदवार

कांग्रेस के प्रत्याशी निर्मल सिंह ने कवरिग उम्मीदवार के रूप में अपनी बेटी चित्रा का नामांकन दाखिल करवाया है। इनेलो के प्रत्याशी अर्जुन चौटाला के कवरिग उम्मीदवार पार्टी प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा के बेटे हिमांशु अरोड़ा बनाए गए हैं।

chat bot
आपका साथी