कोर्ट कॉम्प्लेक्स में कोविड टीकाकरण शिविर में 232 ने लगवाई वैक्सीन

कोर्ट कॉम्प्लेक्स में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग ने कोविड टीकाकरण शिविर लगाया। शिविर में 232 व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई गई। शिविर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनीषा बत्तरा व अतिरिक्त जिला जिला एवं सत्र न्यायाधीश विमल सपरा ने शिरकत की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 08:38 AM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 08:38 AM (IST)
कोर्ट कॉम्प्लेक्स में कोविड टीकाकरण शिविर में 232 ने लगवाई वैक्सीन
कोर्ट कॉम्प्लेक्स में कोविड टीकाकरण शिविर में 232 ने लगवाई वैक्सीन

जागरण संवाददाता, पानीपत : कोर्ट कॉम्प्लेक्स में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग ने कोविड टीकाकरण शिविर लगाया। शिविर में 232 व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई गई। शिविर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनीषा बत्तरा व अतिरिक्त जिला जिला एवं सत्र न्यायाधीश विमल सपरा ने शिरकत की। इस शिविर का आयोजन हालसा के द्वारा चलाए गए अभियान बीमारी को रोकें, मास्क पहनें, पास न जाएं, अपनी नाक को ढंके के तहत किया गया। इस शिविर का आयोजन अदालत के कर्मचारियों और पैनल अधिवक्ताओं के टीकाकरण करने के लिए किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अमित शर्मा ने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में, नए कोविड़ संक्रमण के मामले दूसरी लहर में तेजी से बढ़ रहे हैं। टीकाकरण एहतियाती उपायों में से एक है जो कोविड के संक्रमण को रोकने में मदद करेगा। सभी को कोरोना संक्रमण से खुद को बचाने के लिए जागरूक किया गया। इस अवसर पर सिविल अस्पताल से हरिओम देशवाल डिस्ट्रिक्ट अर्बन हेल्थ कंसल्टेंट, डॉ. सुदेश पाल, एडवोकेट मनोज शर्मा, सुनील कुमार अकाउंटेंट असिस्टेंट, गीता एएनएम और रीना एएनएम मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी