राज्यस्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में दमखम दिखाएंगे 23 पहलवान

जिला कुश्ती एसोसिएशन की ओर से बुधवार को शिवाजी स्टेडियम में जिलास्तरीय महिला व पुरुषों की सीनियर फ्री स्टाइल और ग्रीको रोमन कुश्ती के ट्रायल लिए गए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 07:25 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 07:25 PM (IST)
राज्यस्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में दमखम दिखाएंगे 23 पहलवान
राज्यस्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में दमखम दिखाएंगे 23 पहलवान

जागरण संवाददाता, पानीपत : जिला कुश्ती एसोसिएशन की ओर से बुधवार को शिवाजी स्टेडियम में जिलास्तरीय महिला व पुरुषों की सीनियर फ्री स्टाइल और ग्रीको रोमन कुश्ती के ट्रायल लिए गए। इसमें पुरुषों में फ्री स्टाइल में नौ, ग्रीको में सात और महिलाओं में सात पहलवानों को चयन किया गया। 23 पहलवान 23 से 24 अक्टूबर को झज्जर के लडरावण गांव स्थित श्री स्वामी समर्थ इंटरनेशनल स्कूल में होने वाले राज्यस्तरीय महिला व पुरुष सीनियर कुश्ती चैंपियनशिप में भाग लेंगे। प्रतियोगिता में 70 पहलवानों ने शिरकत की। एसोसिएशन के प्रधान कर्ण सिंह पूनिया ने पहलवानों का आह्वान किया कि सब जूनियर, जूनियर और सीनियर पहलवानों ने पासपोर्ट बनवाना चाहिए। बिना पासपोर्ट के पहलवान राज्यस्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में भाग नहीं ले पाएंगे। सचिव धर्मवीर पहलवान दिवाना व दिलबाग खर्ब ने बताया कि पहलवानों को दो किलो वजन की छूट दी गई। कुश्ती कोच टोनी ने पहलवानों के ट्रायल लिए। बिना पासपोर्ट के पहलवानों को ट्रायल नहीं देने दिया, सात वजन रहे खाली

कुश्ती एसोसिएशन ने पहलवानों को पहले ही आगाह कर रखा कि ट्रायल देने के लिए पहलवानों को पासपोर्ट लेकर आना होगा। दस पहलवानों को ट्रायल में भाग नहीं लेने दिया। क्योंकि उनके पास पासपोर्ट नहीं था। प्रधान कर्ण सिंह पूनिया ने बताया कि इस वजह से फ्री स्टाइल में 125 किलोग्राम, ग्रीको में 67, 82 और 97 किलोग्राम, महिलाओं में 59, 57, 62 और 76 किलोग्राम में पहलवानों के वजन खाली रह गए। क्योंकि इन वजनों में पहलवान ट्रायल नहीं दे पाए। फ्री स्टाइल और ग्रीको में पहलवानों का चयन

फ्री स्टाइल में 57 किलोग्राम में सुमित, 61 में परीक्षित, 65 में नितिन, 70 में युवराज, 74 में सुमित, 79 में जतिन गाहल्याण, 86 में पंकज कुमार, 92 में अजय और 97 किलोग्राम में अंकुश का चयन किया गया। ग्रीको में 55 किलोग्राम में ललित, 60 में अंकित, 63 में सचिन, 72 में प्रदीप, 77 में सचिन, 81 में मोनू और 97 किलोग्राम में नितेश का चयन किया गया। महिलाओं में फ्री स्टाइल में इनका हुआ चयन

महिलाओं में फ्री स्टाइल में 50 किलोग्राम में रितू, 53 में मानषी, 55 में नैंसी, 63 में राधिका, 65 में अंशु मलिक और 68 किलोग्राम में नैना का चयन किया गया।

chat bot
आपका साथी