जुलाई के पहले तीन दिन की तुलना में अगस्त में 23 फीसद अधिक वैक्सीनेशन

पानीपत में छह दिनों में दूसरी बार 10 हजार से अधिक को कोरोनारोधी टीका लग चुका है। जुलाई के पहले तीन दिन की तुलना में अगस्त में 23 फीसद अधिक वैक्सीनेशन पानीपत में हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 05:00 AM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 05:00 AM (IST)
जुलाई के पहले तीन दिन की तुलना में अगस्त में 23 फीसद अधिक वैक्सीनेशन
जुलाई के पहले तीन दिन की तुलना में अगस्त में 23 फीसद अधिक वैक्सीनेशन

छह दिनों में दूसरी बार 10 हजार से अधिक को लगा कोरोनारोधी टीका

जागरण संवाददाता, पानीपत : अगस्त की शुरुआत में ही कोरोना वैक्सीनेशन का गति पकड़ना अच्छा संकेत है। तीन दिनों में 21 हजार 203 लाभार्थियों(जुलाई के पहले तीन दिनों की तुलना में 23 फीसद अधिक) को कोरोनारोधी टीका लगाया जा चुका है। वहीं, जुलाई के पहले तीन दिनों में 16 हजार 325 को टीका लगा था। हालांकि, मंगलवार को 15 हजार का लक्ष्य था, 10 हजार 256 लाभार्थियों को पहली-दूसरी डोज लगी।

उधर, कोरोना को कोई नया मरीज नहीं मिला और न कोई रिकवर हुआ। छह दिनों में यह दूसरा मौका है, जब वैक्सीनेशन का आंकड़ा 10 हजार पार गया। 29 जुलाई को भी 10 हजार 438 को टीका लगाया गया था। नोडल अधिकारी डा. मनीष पासी ने बताया कि मंगलवार को 31 सेशन संपन्न हुए। 18 से 44 साल आयु वर्ग में 4871 ने पहली और 1874 ने दूसरी डोज लगवाई। 45 साल या इससे अधिक आयु वर्ग में 1189 को पहला, 2322 को दूसरा टीका लगाया गया।

बुधवार को भी सिविल अस्पताल पानीपत और सब डिवीजनल अस्पताल समालखा सहित कई केंद्रों में टीकाकरण होगा।कोरोनारोधी टीका के लिए कोविन एप पर पंजीकरण जरूरी है।

अगस्त के पहले तीन दिन टीकाकरण

01 अगस्त 4492

02 अगस्त 6454

03 अगस्त 10256

जुलाई के पहले तीन दिन टीकाकरण

01 7190

02 3930

03 5205

हेल्थ-फ्रंटलाइन पर सख्ती काम आई

हेल्थ और फ्रंटलाइन वर्कर्स द्वारा टीकाकरण में उदासीनता को लेकर प्रदेश सरकार गंभीर है। स्वास्थ्य विभाग से संबंधित विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों के नाम की सूची मांगी गई थी, जिन्होंने टीका नहीं लगवाया था। सरकार ऐसे कर्मचारियों का वेतन भी रोक सकती है। इस सख्ती का असर हुआ है।सिविल अस्पताल के मात्र दो कर्मचारी ऐसे हैं, जिन्होंने कोरोनारोधी टीका नहीं लगवाया। पांच ऐसे रहे, जिन्होंने सख्ती के बाद लगवाया। डा. पासी के मुताबिक अन्य विभागों के फ्रंटलाइन वर्कर्स भी टीका लगवाने आगे आए हैं।

न कोई पाजिटिव, न कोई रिकवर

मंगलवार को कोई मरीज पाजिटिव नहीं मिला, न कोई रिकवर हुआ है। 1018 लोगों के स्वाब सैंपल लिए गए। अब तक जिला में 3.57 लाख 323 लोगों की टेस्टिग हो चुकी है। इनमें से संक्रमित मिले 31 हजार 93 केसों में से 30 हजार 444 रिकवर हो चुके हैं। एक्टिव केस आठ हैं, 641 कोरोना संक्रमित की अब तक मौत हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी