20 महिला प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाणपत्र बांटे

आत्मनिर्भर अभियान के तहत लगाए गए आर्टिफिशियल ज्वेलरी एवं सौंदर्य प्रशिक्षण कैंप के समापन पर महिला प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए। कैंप जयप्रकाश नारायण पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान सिवाह में लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Dec 2020 08:47 AM (IST) Updated:Sun, 13 Dec 2020 08:47 AM (IST)
20 महिला प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाणपत्र बांटे
20 महिला प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाणपत्र बांटे

जागरण संवाददाता, पानीपत : आत्मनिर्भर अभियान के तहत लगाए गए आर्टिफिशियल ज्वेलरी एवं सौंदर्य प्रशिक्षण कैंप के समापन पर महिला प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए। कैंप जयप्रकाश नारायण पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान सिवाह में लगाया गया। कैंप में 20 महिलाओं ने प्रशिक्षण लिया। इन्हें प्रमाणपत्र दिए गए। इस अवसर पर आयोजित समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

पीएनबी के मुख्य प्रबंधक राजेश कुमार ने कहा कि बढ़ती जनसंख्या और बढ़ती बेरोजगारी वर्तमान युग में गंभीर समस्या बन गई है। आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करना है तो सभी लोगों को प्रशिक्षण लेकर स्वरोजगार को अपनाना होगा। इस कार्यक्रम में स्पो‌र्ट्स स्कूल अमृतसर पंजाब के प्राचार्य जवाहर लाल शर्मा द्वारा लिखित 'विश्व के उत्कृष्ट वैज्ञानिक' पुस्तक का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक देवेंद्र सिंह मलिक, राजकुमार कादियान, अनिल मालिक, जवाहर लाल शर्मा, आर्य समाज काबड़ी के उप प्रधान ओम दत्त आर्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी