दुबई में नौकरी करने वाली युवती से 19900 रुपये ठगे

साइबर ठगों ने फेसबुक के माध्यम से पुराना मोबाइल बेचने का झांसा देकर ईदगाह कालोनी की युवती से 19900 रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित सोनिया ने पुलिस को शिकायत दी कि वह दुबई में एक कंपनी में नौकरी करती है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Jun 2021 09:35 AM (IST) Updated:Mon, 07 Jun 2021 09:35 AM (IST)
दुबई में नौकरी करने वाली युवती से 19900 रुपये ठगे
दुबई में नौकरी करने वाली युवती से 19900 रुपये ठगे

जागरण संवाददाता, पानीपत : साइबर ठगों ने फेसबुक के माध्यम से पुराना मोबाइल बेचने का झांसा देकर ईदगाह कालोनी की युवती से 19900 रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित सोनिया ने पुलिस को शिकायत दी कि वह दुबई में एक कंपनी में नौकरी करती है। कोरोना के कारण छह महीने से घर आई हुई है। फेसबुक पर सात हजार रुपये का मोबाइल देखा और दिए मोबाइल नंबर पर शनिवार सुबह काल की। व्यक्ति को खुद को आर्मी अधिकारी बताया। तैनाती दिल्ली में बताई।

कोरियर के माध्यम से मोबाइल घर पहुंचाने के बाद पेमेंट करनी थी। ठग ने विश्वास दिलाने के लिए आर्मी का फर्जी आइकार्ड व अन्य दस्तावेज भेज दिए। कोरियर के 300 रुपये फोन पे करा लिए और स्लिप भेज दी। थोड़ी देर बाद ही उसके पास दूसरे नंबर से ठग ने काल कर खुद को कोरियर कंपनी का कर्मचारी बताया। कहा कि सर्विस टैक्स के 4998 रुपये देने होंगे। बोला कि डिलीवरी के दौरान 98 रुपए काटकर बाकी रुपये वापस हो जाएंगे। कोरियर कंपनी का फर्जी आइकार्ड भेजा। उसने रुपये फोन पे कर दिए। तब बोला कि रुपये एक बार में जमा नहीं कराने थे। अगल-अलग भेजो, अपने रुपये वापस मांगे तो टैक्स लगने की बात कही।

ठग कहने लगा कि रुपये एक बार में नहीं जमा कराने थे। बार-बार में उससे कुल 19900 रुपये फोन पे करा लिए। छह हजार रुपये और जमा कराने के लिए कहा तो उसे शक हो गया कि ये आर्मी अधिकारी नहीं बल्कि ठग है। माडल टाउन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 99680 रुपये लेकर नहीं दिए आक्सीजन कंसंट्रेटर, कंपनी पर केस

जासं, पानीपत : सेक्टर-7 निवासी विमल शर्मा ने पुलिस को शिकायत दी कि वह अभी होम कंपनी में एचआर मैनेजर हैं। उनकी कंपनी ने 28 अप्रैल को मेडिफ्लेक्स इंजीनियरिग कंपनी को दो आक्सीजन कंसंट्रेटर का आर्डर दिया था। कंपनी ने 99680 रुपये का इनवाइस भेज दिया। तब मेडिफ्लेक्स इंजीनियरिग के खाते में 99680 रुपये आरटीजीएस से ट्रांसफर कर दिए। लेकिन कंपनी ने न तो आक्सीजन कंसंट्रेटर दिए और न ही रुपये लौटाए। उनके साथ ठगी कर ली गई। सेक्टर-29 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दुकानदार के खाते से 10126 रुपये निकाले

जासं, इसराना : इसराना गांव के जसमेर ने पुलिस को शिकायत दी कि आर्य स्कूल मार्केट में उसकी दुकान है। नजदीक के यूनियन बैंक में खाता है। 2 जून सुबह 9:55 बजे उसके खाते से 3 बार में 50, 10000 और 76 रुपए निकाल लिए। खाते से करके कुल 10126 रुपये निकाले गए हैं। थाना शहर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी