अकाउंटेंट को रुपये दोगुना करने का झांसा देकर 15000 नकद, मोबाइल फोन और खाते से 86350 रुपये निकाले

दो ठगों ने थाना शहर से 20 मीटर दूर बस स्टैंड के पास सुखदेव नगर स्थित जनता स्वीट्स के पास अकाउंटेंट से कहा कि उनके पास बस किराये के रुपये नहीं हैं। डालर देकर दोगुना रुपये दे देंगे। मोबाइल फोन व 15000 रुपये लेकर उन्हें डालर की गड्डियां बताकर बैग थमा दिया। इसके बाद ठग फरार हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 10:21 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 10:21 PM (IST)
अकाउंटेंट को रुपये दोगुना करने का झांसा देकर 15000 नकद, मोबाइल फोन और खाते से 86350 रुपये निकाले
अकाउंटेंट को रुपये दोगुना करने का झांसा देकर 15000 नकद, मोबाइल फोन और खाते से 86350 रुपये निकाले

जागरण संवाददाता, पानीपत : दो ठगों ने थाना शहर से 20 मीटर दूर बस स्टैंड के पास सुखदेव नगर स्थित जनता स्वीट्स के पास अकाउंटेंट से कहा कि उनके पास बस किराये के रुपये नहीं हैं। डालर देकर दोगुना रुपये दे देंगे। मोबाइल फोन व 15000 रुपये लेकर उन्हें डालर की गड्डियां बताकर बैग थमा दिया। इसके बाद ठग फरार हो गए। बाद में पीड़ित के खाते से 86350 रुपये भी निकाल लिए। बैग खोला तो उसमें रुमाल में लिपटे कागज के टुकड़े थे।

नौल्था गांव के दीपक वर्मा ने पुलिस को शिकायत दी कि वह एक निजी कंपनी में अकाउंटेंट है। रविवार को दोपहर 12:50 बजे वह जनता स्वीट्स के पास खड़ा थी। तभी दो युवक आए और बोले कि कंपनी मालिक ने वेतन नहीं दिया है। इसलिए वे कंपनी से डालरों की कई गड्डियां चुरा लाए हैं। ठगों ने उन्हें ऊपर नीचे डालर लगी गड्डियां दिखाई और रुमाल में लपेटकर बैग में रख दी।

दोनों ने कहा कि दिल्ली जाना है, रुपये नहीं हैं। रुपये दोगे तो डालर को कैश करवाकर डबल रुपये देंगे। बातों में उलझाकर उनसे 15000 रुपये और मोबाइल फोन ले लिया। एक ठग ने बैग उन्हें पकड़ाया और कहा कि संभाल कर रखना। वह दोस्त को बस में बैठाकर आता है। इसके बाद दोनों ठग फरार हो गए। बैग खोला तो उसमें कागज के टुकड़े थे। एक राहगीर के मोबाइल फोन से अपने फोन पर काल की तो फोन बंद था। एटीएम से बैंक की स्टेटमेंट चेक की तो उनके खाते से 86,350 रुपये निकाल लिए गए थे। ये रुपये आनलाइन ट्रांसफर किए थे।

थाना शहर प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया है। ठगों का पता लगाने के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जो रहे हैं।

chat bot
आपका साथी