इलेक्ट्रिशियन की 20 सीटों के लिए 1234 आवेदन, आज अंतिम दिन

जागरण संवाददाता पानीपत राजकीय आइटीआइ पानीपत में इलेक्ट्रिशियन की मात्र 20 सीटों के लिए 1

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 08:53 AM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 08:53 AM (IST)
इलेक्ट्रिशियन की 20 सीटों के लिए 1234 आवेदन, आज अंतिम दिन
इलेक्ट्रिशियन की 20 सीटों के लिए 1234 आवेदन, आज अंतिम दिन

जागरण संवाददाता, पानीपत : राजकीय आइटीआइ पानीपत में इलेक्ट्रिशियन की मात्र 20 सीटों के लिए 1234 आवेदन हो चुके हैं। इसके बाद सबसे अधिक फिटर के लिए 916 आवेदन हुए है। फिटर की 40 सीटें हैं। शनिवार तक पानीपत आइटीआइ की कुल 828 सीटों के सापेक्ष 5931 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। जिलेभर की आठ राजकीय आइटीआइ में 25 व्यवसायों की करीब 57 ट्रेड के लिए 1400 सीटें हैं। आइटीआइ में प्रवेश के लिए आवेदन का आज अंतिम दिन है।

ट्रेड कुल सीटें आवेदन

इलेक्ट्रिशियन 20 1234

फिटर 40 916

कंप्यूटर ऑपरेटर 48 568

वायरमैन 20 511

वेल्डर 20 421

मशीनिस्ट 60 365

मैकेनिक मोटर व्हीकल 24 347

टर्नर 40 221

स्टेनो इंग्लिश 48 190

स्टेनो हिदी 48 185

मैकेनिक आरएसी 24 155

प्लंबर 48 139

ट्रैक्टर मैकेनिक 40 137

इलेक्ट्रीशियन डीएसटी 20 124

कारपेंटर 40 86

लैब असिस्टेंट केमिकल 20 80

फीटर डीएसटी 20 45

टूल एंड डाई 24 39

सॉइल टैस्टिग 24 36

इंस्ट्रूमेंट्स मैकेनिक 24 35

वेल्डर डीएसटी 20 28

शीट मेटल वर्कर 20 24

टेक्नीशियन 24 16

फाउंडरी मैन 48 14

मैकेनिक कंज्यूमर 24 09

शीट मेटल वर्कर डीएसटी 20 05

फोर्जर हीट ट्रीटर 20 01

कुल 828 5931 ।

chat bot
आपका साथी