हरियाणा में 1222 विद्यार्थी सुपर-100 के लेवल-टू के लिए चयनित, अब तीन चरणों में होगी परीक्षा

हरियाणा से 1222 विद्यार्थी सुपर-100 के लेवल-टू परीक्षा के लिए चयनित किए गए हैं। सुपर-100 लेवल-टू की परीक्षा में 643 लड़कियां और 579 लड़के बैठेंगे। जिला कुरुक्षेत्र से 56 विद्यार्थी देंगे सुपर-100 की परीक्षा। यह परीक्षा तीन चरण में होगी।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 05:18 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 05:18 PM (IST)
हरियाणा में 1222 विद्यार्थी सुपर-100 के लेवल-टू के लिए चयनित, अब तीन चरणों में होगी परीक्षा
सुपर-100 लेवल-टू की परीक्षा का शेड्यूल जारी।

कुरुक्षेत्र, [अनुज शर्मा]। शिक्षा निदेशालय व संकल्प फाउंडेशन ने सुपर-100 लेवल-टू की परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। कोरोना महामारी को देखते हुए फाउंडेशन प्रदेश भर के सभी 22 जिलों के विद्यार्थियों की परीक्षा तीन चरणों में लेगा। फाउंडेशन की ओर से 24, 26 व 28 सितंबर को परीक्षा ली जाएगी। सुपर-100 लेवल-टू की परीक्षा में प्रदेशभर से 1222 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। जिनमें 643 लड़कियां और 579 लड़कें शामिल होंगे। वहीं जिला कुरुक्षेत्र से 56 विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे।

जिला गणित विशेषज्ञ शिव चरण गुप्ता ने बताया कि लेवल-वन की परीक्षा में पास होने वाले विद्यार्थी ही लेवल-टू की परीक्षा में भाग ले रहे हैं। लेवल-टू की परीक्षा को पास करने वाले विद्यार्थी ही संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) और नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) की फ्री कोचिंग ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि जिन जिलों के विद्यार्थियों की परीक्षा 24 सितंबर को आयोजित होगी। उनकी दो दिवसीय ट्रेनिंग रेवाड़ी स्थित विकल्प फाउंडेशन के संस्थान में शुरू हो चुकी है। 26 सितंबर को जिन विद्यार्थियों की परीक्षा होगी। उनकी ट्रेनिंग 24 को शुरू होगी। वहीं जिन विद्यार्थियों की परीक्षा 28 सितंबर को होगी। उनकी ट्रेनिंग 26 सितंबर से शुरू होगी। लेवल-वन की परीक्षा पास करने वाले ही विद्यार्थी इस परीक्षा में बैठेंगे। जिनके पास फाउंडेशन की ओर मोबाइल नंबरों पर मैसेज भेजा जा चुका है।

जिला अनुसार ये देंगे परीक्षाएं

24 सितंबर को भिवानी, चरखी दादरी, झज्जर, महेंद्रगढ़, नूहं, पलवल, रेवाड़ी, रोहतक, सोनीपत व यमुनानगर के चयनित विद्यार्थी परीक्षा देंगे। जिसमें 201 लड़कियां और 188 लड़कें परीक्षा देंगे।

26 सितंबर को फतेहाबाद, हिसार, जींद, पानीपत व सिरसा के चयनित विद्यार्थी परीक्षा देंगे। जिसमें 210 लड़कियां और 192 लड़कें परीक्षा देंगे।

28 सितंबर को अंबाला, फरीदाबाद, गुरुग्राम, कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र व पंचकूला से चयनित विद्यार्थी परीक्षा देंगे। जिसमें 232 लड़कियां और 199 लड़के परीक्षा देंगे।

शिक्षा निदेशालय व संकल्प फाउंडेशन ने सुपर-100 लेवल-टू की परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। जिसमें सभी जिलों की निर्धारित तिथि पर परीक्षा ली जाएगी। इस परीक्षा में पास होने वाले विद्यार्थी ही जेईई व नीट की फ्री कोचिंग ले सकेंगे।

अरुण आश्री, जिला शिक्षा अधिकारी, कुरुक्षेत्र।

chat bot
आपका साथी