1121 व मुच्छल लाएगी किसान की दिवाली में खुशहाली, 2700 रुपये प्रति क्विंटल बिक रहा धान

धान के भाव में लगातार तेजी आ रही है। किस्म 1121 व मुच्छल धान के भाव 2600 रुपये तक पहुंच गया है। अभी भी मंडी के जानकारों का कहना है कि भाव में ओर तेजी आएगी। तीन हजार रुपये तक पहुंचने की संभावना है।

By Pankaj KumarEdited By: Publish:Sat, 07 Nov 2020 12:24 PM (IST) Updated:Sat, 07 Nov 2020 12:24 PM (IST)
1121 व मुच्छल लाएगी किसान की दिवाली में खुशहाली, 2700 रुपये प्रति क्विंटल बिक रहा धान
मंडी में धान बेचने के लिए पहुंचे किसान।

कैथल, जेएनएन : पिछले एक माह से मंदी की मार झेल रहे धान उत्पादक किसानों से आखिर मंदी के बादल छटना शुरू हो गए हैं। इस सीजन में पहली बार 1121 व मुच्छल के दामों में 200 रुपये तक का उछाल आया है। पिछले एक महीने से अनाज मंडी में 1121 की धान व मुच्छल धान दो हजार व 2100 रुपये में बिक रही थी। धान के भावों में आए उछाल से किसान और आढ़तियों के मायूस चेहरों पर फिर से मुस्कान लौटना शुरू हो गई है। क्योंकि इस समय मुच्छल व 1121 धान अधिकतर मंडियों में आई हुई है। इस समय मंडी में पूरी तरह से धान भरी हुई है। भाव कम मिलने के कारण अधिकतर किसानों ने धान को रोका हुआ था।

धान के भाव में लगातार तेजी आ रही है। किस्म 1121 व मुच्छल धान के भाव 2600 रुपये तक पहुंच गया है। अभी भी मंडी के जानकारों का कहना है कि भाव में ओर तेजी आएगी। तीन हजार रुपये तक पहुंचने की संभावना है। दिसंबर के आखिर में ये भाव किसानों को मिल सकते है।


धान के मिल सकते हैं और अच्‍छे भाव

आढ़ती धनीराम ने बताया कि एक्सपोर्टर से बातचीत कर लग रहा है कि अगले दिनों में मान रहे हैं। मुच्छल धान के भाव 2700 रुपये को पार कर गए। वहीं 1121 धान का भाव भी 2650 रुपये तक पहुंच गया। मार्केट के जानकारों का कहना है कि धान में बढ़ोतरी हो सकती है। धान के उत्पादन किसान कुछ दिन ओर इंतजार करें तो धान के और अच्छे भाव मिल सकते हैं। मंडी के जानकारों से बातचीत कर बताया था कि दिसंबर के मध्य में धान के भाव बढ़ने शुरू हो जाएंगे।

मार्केट कमेटी सचिव रोशन लाल ने बताया कि धान के भाव बढ़ने से आवक बढ़ी है। मंडी में किसानों के लिए सही व्यवस्था बनाई हुई है। किसानों को मंडी में किसी प्रकार की परेशानी नहीं आ रही है। बोली सही व नियमित रूप से हो रही है।

chat bot
आपका साथी