दुकान में घुसकर जानलेवा हमला करने का 10वां आरोपित गिरफ्तार, पहुंचा जेल

किला थाना आरोपित प्रवीन निवासी देशराज कालोनी को गिरफ्तार किया है। जानलेवा हमला करने के मामले में फरार चल रहा था।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 07:10 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 07:10 PM (IST)
दुकान में घुसकर जानलेवा हमला करने का 10वां आरोपित गिरफ्तार, पहुंचा जेल
दुकान में घुसकर जानलेवा हमला करने का 10वां आरोपित गिरफ्तार, पहुंचा जेल

जागरण संवाददाता, पानीपत : किला थाना आरोपित प्रवीन निवासी देशराज कालोनी को गिरफ्तार किया है। जानलेवा हमला करने के मामले में फरार चल रहा था। किला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर महिपाल सिंह के मुताबिक जावा कालोनी निवासी अंकुर ने 19 सितंबर 2020 को शिकायत दे बताया था कि कुछ समय पहले उसके चाचा के लड़के निखिल की किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। उसके चाचा परोपकार के पास 18 सितंबर की शाम एक नंबर से फोन आया और भावना चौक पर आने बारे कहा। चाचा अपने बेटे निखिल के साथ भावना चौक के पास गली में पहुंचा तो तभी प्रवीन, चिटु व दिपांशु मिले। आरोपित उनके साथ झगड़ा करने लगे तो चाचा परोपकार ने उसके पिता उपकार को वहां बुला लिया। आरोप है कि आरोपित उन तीनों के साथ मारपीट कर मौके से फरार हो गए थे। उसके अगले दिन आरोपितों ने उसके पिता पर दुकान में घुसकर तलवार व डंडों से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया था। मामले में पुलिस ने बेटे अंकुर की शिकायत पर केस दर्ज कर नामजद नौ आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया था। जबकि 10वां आरोपित प्रवीन निवासी देशराज कालोनी फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी। प्रभारी ने बताया कि शनिवार को सूचना के आधार पर दबिश देकर आरोपित प्रवीन को उसकी कालोनी से गिरफ्तार करने के बाद रविवार को अदालत पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। --रामकुमार, 28 नवंबर -2021--

chat bot
आपका साथी