CoronaVirus: हरियाणा में 24 घंटे में नए संक्रमितों से दोगुने मरीज हुए ठीक, 114 कोराना मरीजों की मौत

CoronaVirus हरियाणा में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्‍या घट रही है और इनकी तुलना में काफी संख्‍या में मरीज ठीक हो रहे हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान नए मरीजों की तुलना में दोगुने लोग ठीक हुए। इस दौरान 114 काेरोना मरीजों की मौत हो गई।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 07:08 AM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 07:08 AM (IST)
CoronaVirus: हरियाणा में 24 घंटे में नए संक्रमितों से दोगुने मरीज हुए ठीक, 114 कोराना मरीजों की मौत
हरियाणा में कोरोना के नए मरीजों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्‍या बढ़ रही है। (फाइल फोटो)

चंडीगढ़, जेएनएन। CoronaVirus: हरियाणा में लाकडाउन का काफी असर हुआ है और कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले घट रहे हैं। राज्‍य में कोरोना संक्रमण की दर और मौतों का ग्राफ लगातार नीचे आ रहा है। पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में नए कोरोना संक्रमित मरीजों की तुलना में करीब दोगुने कोरोना मरीज ठीक हुए। इसके साथ ही रिकवरी रेट बढ़ता हुआ 87.18 फीसद पर पहुंच गया है। मौत के आंकड़े में भी कमी आई है।

24 घंटे के दौरान 7488 नए मरीज मिले, 14 हजार 279 हुए ठीक, रिकवरी रेट बढ़ कर 87.18 फीसद पर पहुंचा

पिछले 24 घंटे के दौरान राज्‍य में 7488 नए मरीज मिले और इस दौरान 14 हजार 279 लोग ठीक हो गए। इस दौरान 114 कोरोना मरीजों मौत हुई। पिछले 24 घंटे के दौरान गुरुग्राम में 13, अंबाला में दस, पंचकूला में नौ, पानीपत में आठ, फरीदाबाद, हिसार व करनाल में सात-सात, भिवानी और जींद में छह-छह, रोहतक और झज्जर में पांच-पांच, सिरसा व सोनीपत में चार-चार, फतेहाबाद व कैथल में तीन-तीन, नूंह, महेंद्रगढ़, यमुनानगर व कुरुक्षेत्र में दो-दो तथा पलवल में एक व्यक्ति की मौत हुई है।

ठीक होने वालों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में गुरुग्राम में सर्वाधिक 4165, फरीदाबाद में 1722, सोनीपत में 594, हिसार में 1051, अंबाला में 683, करनाल में 562, पानीपत में 872, रोहतक में 306, रेवाड़ी में 61, पंचकूला में 427, कुरुक्षेत्र में 264, यमुनानगर में 401, सिरसा में 689, महेंद्रगढ़ में 595, भिवानी में 385, झज्जर में 338, पलवल में 184, फतेहाबाद में 240, कैथल में 136, जींद में 299, नूंह में 178 और चरखी दादरी में 127 लोग ठीक हुए हैं।

पिछले 24 घंटों में करीब 50 हजार लोगों ने कोरोना की जांच कराई है और 58 हजार लोगों ने टीकाकरण। प्रदेश में संक्रमण की दर 8.45 तो मृत्यु दर 0.97 फीसद पर आ गई है। कुल 1478 लोगों की हालत नाजुक है जिनमें 1187 आक्सीजन और 291 लोग वेंटीलेटर पर हैं।

यह भी पढ़ें: शिअद डेमोक्रेटिक और टकसाली ने बनाई शिअद संयुक्त पार्टी, नया नाम शिरोमणि अकाली दल संयुक्त

हरियाणा की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी