त्योहारों के सीजन में पार्किग पर कब्जा करने वालों पर होगी सख्ती

त्योहारों के सीजन में पुलिस ने भी अपनी कमर कस ली है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 06:42 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 05:07 AM (IST)
त्योहारों के सीजन में पार्किग पर कब्जा करने वालों पर होगी सख्ती
त्योहारों के सीजन में पार्किग पर कब्जा करने वालों पर होगी सख्ती

जागरण संवाददाता, पंचकूला : त्योहारों के सीजन में पुलिस ने भी अपनी कमर कस ली है। शहर में किसी तरह की अप्रिय घटना न हो, इसके लिए पुलिस पूरी तरह तैयार है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए हैं। शहर में आने वाले हर संदिग्ध वाहन का तलाशी अभियान चला दिया है। जो यह अभियान जारी है तथा पंचकूला ने अपने क्षेत्र लोगों की सुरक्षा व हिफाजत के लिए पैदल गश्त शुरू कर दी गई। साथ ही पार्किगों में अवैध कब्जा कर स्टाल लगाने वालों पर भी नजर रहेगी। त्योहारों को लेकर बाजारों मे होने वाली भीड़ को लेकर पुलिस सतर्क हो गई है। बाजारों में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। भीड़भाड़ वाले बाजारों, अनाज मंडी, मॉल, बस अड्डा, रेलवे स्टेशन, होटल-धर्मशालाओं पर पैनी नजर रखे हुए है। बाजारों में महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला पुलिस की अतिरिक्त ड्यूटी लगाई गई है। पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा ने सभी थाना प्रबंधकों को अपने-अपने क्षेत्र में रात को गश्त करने के निर्देश दिए हैं। पंचकूला व आसपास स्थित कस्बों में जैसे पिजौर, कालका, रायपुररानी, बरवाला के मुख्य बाजारों व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। इन त्योहारों के चलते बाजारों में महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष महिला पुलिस बल तैनात किया गया है। इनमें कुछ कर्मचारी व अधिकारी सादे कपड़ों में ड्यूटी करते हुए असामाजिक तत्वों पर नजर रखेंगे। मनचले युवकों, चेन स्नैचर व जेब तराशने वाले असामाजिक तत्वों पर पुलिस कड़ी नजर रखे हुए है। पैदल गश्त के अतिरिक्त राइडर व पीसीआर वैन भी ऐसे स्थानों पर निरंतर गश्त करेगी। कपड़े, मिठाइयां, सोना-चांदी जेवरात तथा बर्तन आदि की दुकानों पर देर रात तक खरीदारी करती हैं। इसके चलते हुए सभी थाना प्रबंधकों को सचेत करते हुए रात्रि गश्त बढ़ाने के आदेश दिए गए है। पुलिस द्वारा दिन-रात प्राइवेट वाहनों को निरंतर नाकाबंदी करते हुए चेक किया जा रहा है। दोपहिया वाहनों पर चलने वाले असामाजिक तत्वों पर पुलिस विभाग विशेष नजर रखे हुए है, जिसके लिए पुलिस के खुफिया विभाग को भी सतर्क रहने के निर्देश देते हुए छोटी-बड़ी सूचनाएं एकत्र करने को कहा गया है, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।

chat bot
आपका साथी