Private Schools खुले तो होगी सख्त कार्रवाई, कोरोना के बढ़ते संक्रमण से हरियाणा सरकार ने बंद करने के दिए हैं आदेश

हरियाणा में कोरोना संक्रमण के कारण सरकार ने स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया है। इसके बावजूद निजी स्कूल संचालक स्कूल खोलने की तैयारी में है। सरकार स्कूल खोलने वाले संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करने के मूड़ में है।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 08:11 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 08:15 PM (IST)
Private Schools खुले तो होगी सख्त कार्रवाई, कोरोना के बढ़ते संक्रमण से हरियाणा सरकार ने बंद करने के दिए हैं आदेश
हरियाणा में निजी स्कूल खोले तो होगी सख्त कार्रवाई। सांकेतिक फोटो

जेएनएन, चंडीगढ़। कोरोना संक्रमण के कारण स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। इसके बावजूद संक्रमण की परवाह किए बगैर कई निजी स्कूल संचालक स्कूल खोलने पर अमादा हैं। हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने उन प्राइवेट स्कूल संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए हैं, जो स्कूल बंद करने के सरकार के आदेशों की अनदेखी करेंगे।

हरियाणा में कई स्कूल संचालक सरकार के स्कूल बंद करने के आदेश मानने को तैयार नहीं हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कोरोना के बढ़ते असर को देखते हुए बच्चों को इस बीमारी की चपेट में आने से रोकने के लिए 30 अप्रैल तक आठवीं तक के स्कूल बंद करने की घोषणा की थी। इसके आदेश भी शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी हो गए थे, जिसके बाद राज्य के कई प्राइवेट स्कूल संचालक संघों ने ऐलान किया कि वह स्कूल खोलेंगे तथा उनमें पढ़ाई होगी।

यह भी पढ़ें: Sonu Sood करेंगे कोविड टीकाकरण के लिए प्रेरित, पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बनाया ब्रांड एंबेस्डर

शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि स्कूलों को बंद करने से नुकसान जरूर हुआ है, लेकिन बच्चों को जोखिम में नहीं डाला जा सकता। दूसरे राज्यों में पहले ही स्कूल बंद किए जा चुके हैं और हमें भी बच्चों की सुरक्षा के लिए यह कदम उठाना पड़ा है। स्कूल खोलना या नहीं खोलना कोई विकल्प नहीं है। सरकार अपने आदेश को सख्ती से लागू कराएगी। बता दें कि प्राइवेट स्कूलों की एसोसिएशन के प्रधान कुलभूषण शर्मा और सत्यवान कुंडू ने प्राइवेट स्कूल खोलने का ऐलान कर रखा है।

यह भी पढ़ें: स्क्रीन पर दिखेगी हरियाणा से शुरू महिलाओं की पीरियड चार्ट मुहिम, जानें क्या है यह अभियान

बता दें, इसके साथ ही हरियाणा सरकार ने राज्य में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए नाइट कर्फ्यू भी लगा दिया है। राज्य में रात नौ से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू रहेगा। सरकार कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हर एहतिहाती कदम उठा रही है। 

यह भी पढ़ें: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने केंद्रीय कृषि मंत्री को लिखा पत्र, कहा- किसानों से फिर शुरू हो वार्ता

chat bot
आपका साथी