पंचकूला के गांवों में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट शुरू, गुप्ता ने किया शुभारंभ

पंचकूला के कोट गांव में दो करोड़ की लागत से तैयार हुए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने किया उद्घाटन।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 07:34 PM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 09:58 PM (IST)
पंचकूला के गांवों में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट शुरू, गुप्ता ने किया शुभारंभ
पंचकूला के गांवों में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट शुरू, गुप्ता ने किया शुभारंभ

जागरण संवाददाता, पंचकूला : पंचकूला के कोट गांव में दो करोड़ की लागत से तैयार हुए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने उद्घाटन किया। इस प्लांट को अभी ट्रायल बेस पर शुरू किया गया है। जिले में अटल नवीनीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन के अंतर्गत बनने वाले सभी आठ प्लांट 31 मार्च 2021 तक बनकर तैयार हो जाएंगे। गुप्ता ने बताया कि सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के बनने से पंचकूला जिला के सभी गांवों के लोगों को इससे लाभ मिलेगा। अटल नवीनीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन के अंतर्गत बनने वाले आठ सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांटों का 17 अप्रैल 2018 को उद्घाटन हुआ था और यह सभी प्लांट तय समय पर बनकर तैयार हो जाएंगे। सरकार ने बरवाला और रायपुररानी में बिजली पानी और लोगों के लिए पुल बनवाकर सरकार ने बरवाला व रायपुररानी में काफी विकास कार्य किए हैं। पुल के बनने से लोगों की समय और धन दोनों की बचत होगी। पुल बनने से पहले ग्रामीणों को 6, 7 किलोमीटर घूमकर आना पड़ता था। पुल के बनने से उस मुश्किल से ग्रामीणों ने निजात पाई है। इस अवसर पर नगर निगम के संयुक्त कमीशनर संयम गर्ग, एक्सएन अंकित लोहान, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, उपाध्यक्ष हरेंद्र मलिक और बीजेपी मीडिया प्रभारी नवीन गर्ग, युवा मोर्चा के प्रधान अशोक लवाना और नगर निगम के अन्य अधिकारी उपस्थित थे। कुल 87 किलोमीटर लंबी होगी सीवरेज

अटल मिशन फॉर रिजुवेनेशन एंड अर्बन ट्रासर्फोमेशन (अमृत) योजना के तहत नगर निगम पंचकूला के अंतर्गत पड़ने वाले आठ गावों में एसटीपी लगाए जा रहे हैं। रामगढ़ गांव में 10,426 मीटर, टोका में 2805 मीटर, नग्गल में 3405 मीटर, खटौली में 9651 मीटर, कोट में 4999 मीटर, सकेतड़ी में 7784 मीटर सीवर लाइन डाली जानी है। इसके अलावा बिल्ला, मट्टावाली, भानू में 6100, सुखदर्शनपुर में 3941 मीटर सीवर लाइन भी डाली जानी है। कुल 87 किलोमीटर पाइपलाइन डालकर इन गांवों में सीवरेज की व्यवस्था की जाएगी। इसमें कालका विधानसभा क्षेत्र के भी चार गांव शामिल हैं, जिनमें एसटीपी बनाए जा रहे हैं। इसके अलावा सकेतड़ी, रामगढ़, बिल्ला, खटौली गांव में भी एसटीपी बनाए जा रहे हैं। यहां बनने हैं एसटीपी

गांव रामगढ़, बिल्ला, कोट, खंगेसरा, सुखदर्शनपुर, खटौली, नग्गल, कंगुवाला व सकेतड़ी में एसटीपी के साथ घर-घर पीने के पानी की पाइप और नल की भी व्यवस्था की जा रही है। रामगढ़ में 1.0 मिलियंस लीटर प्रतिदिन, बिल्ला में 0.75 एमएलडी, कोट में 0.75 एमएलडी, टोका में 0.50 एमएलडी, सुखदर्शनपुर में 0.75 एमएलडी, खटौली में 0.75 एमएलडी, नग्गल में 0.50 एमएलडी, सकेतड़ी में 1.5 एमएलडी का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लग रहा है।

chat bot
आपका साथी