हरियाणा में बढ़ते मौत के आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता, राज्य पूर्व मुख्य सचिव विष्णु भगवान का कोरोना संक्रमण से निधन

हरियाणा में कोरोना संक्रमण के कारण तेजी से बढ़ता मौत का आंकड़ा चिंतित कर रहा है। राज्य में 24 घंटों में 165 संक्रमितों की मौत हो गई। सबसे ज्यादा मौत रोहतक में हुई। हालांकि नए केसों की तुलना में ठीक होने वालों की गिनती अधिक है।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 08:29 AM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 05:45 PM (IST)
हरियाणा में बढ़ते मौत के आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता, राज्य पूर्व मुख्य सचिव विष्णु भगवान का कोरोना संक्रमण से निधन
हरियाणा के पूर्व मुख्य सचिव विष्णु भगवान की फाइल फोटो।

जेएनएन, चंडीगढ़। हरियाणा में अब लगातार नए मरीजों की तुलना में ज्यादा लोग कोरोना से ठीक हो रहे हैं। गत दिवस प्रदेश में 12 हजार 490 नए मरीज मिले और 14 हजार 264 लोग ठीक हो गए। हालांकि मौतों का बढ़ता ग्राफ चिंता बढ़ा रहा है। पिछले 24 घंटों में कोरोना से 165 लोगों की मौत हुई है। हरियाणा के पूर्व मुख्य सचिव विष्णु भगवान का भी कोरोना संक्रमण से निधन हो गया। उनके निधन पर हरियाणा आइएएस एसोसिएशन ने शोक जताया है।

रोहतक में सर्वाधिक 23, हिसार और भिवानी में 16-16, जींद में 11, फरीदाबाद में दस, गुरुग्राम, चरखी दादरी व सिरसा में नौ-नौ, अंबाला व पंचकूला में आठ-आठ, महेंद्रगढ़ व फतेहाबाद में सात-सात, कैथल में छह, नूंह व कुरुक्षेत्र में पांच-पांच, पलवल में चार, सोनीपत में तीन और पानीपत में दो लोगों की मौत हुई है।प्रदेश में फिलहाल एक लाख सात हजार 58 एक्टिव केस हैं।

यह भी पढ़ें: स्कूल में हो., लेख मत सुनाना., कॉलेज चले जाओ., ये हैं पाकिस्तान में बैठे तस्करों के कोडवर्ड, साबी से पूछताछ में हुआ खुलासा

गत दिवस 68 हजार 122 लोगों ने कोरोना की जांच कराई, जबकि 64 हजार 544 लोगों ने कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन ली। संक्रमण दर लगातार गिरते हुए अब 18.84 फीसद पर पहुंच गई है। ओवरआल संक्रमण दर 8.16 फीसद, रिकवरी रेट 82.67 फीसद और मृत्यु दर 0.93 फीसद है। प्रत्येक दस लाख लोगों पर तीन लाख 17 हजार 644 की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: Amitabh Bachchan से दो करोड़ का दान लेने पर पंथक विवाद, HSGPC व सिख संगठनों ने राशि वापस करने को कहा

गुरुग्राम में सबसे ज्यादा 3960, फरीदाबाद में 2156, सोनीपत में 1046, हिसार में 679, अंबाला में 503, करनाल में 296, पानीपत में 722, रोहतक में 519, रेवाड़ी में 85, पंचकूला में 822, कुरुक्षेत्र में 204, यमुनानगर में 224, सिरसा में 594, महेंद्रगढ़ में 625, भिवानी में 627, झज्जर में 241, पलवल में 140, फतेहाबाद में 184, कैथल में 118, जींद में 108, नूंह में 47 और चरखी दादरी में 82 लोगों ने कोरोना को हराया।

यह भी पढ़ें: सोनाली फोगाट और सपना चौधरी का मुकाबला, ममता का हुड्डा प्रेम, पढ़ें हरियाणा की और भी रोचक खबरें

यह भी पढ़ें: पंजाब के एक दर्जन गांवों की ग्राउंड रिपोर्ट, दिल्ली बार्डर से लौटकर किसान बन रहे सुपर स्प्रेडर

chat bot
आपका साथी