21 नाके, दो कमांडों फोर्स एवं एक हजार पुलिस जवान रहें मुस्तैद
गणतंत्र दिवस के राज्य स्तरीय समारोह के लिए पुलिस अलर्ट है। जिला में दो कमांडो फोर्स रिजर्व के साथ कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा के लिए 1000 सैनिक मुस्तैद हैं।
जागरण संवाददाता, पंचकूला : गणतंत्र दिवस के राज्य स्तरीय समारोह के लिए पुलिस अलर्ट है। जिला में दो कमांडो फोर्स रिजर्व के साथ कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा के लिए 1000 सैनिक मुस्तैद हैं। जिले में कानून व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए अलग-अलग जगह 21 नाके स्थापित किये गये हैं और 9 बाहरी नाके अलग से लगाए गए हैं। इसके अलावा जिला पंचकूला में पीसीआर व राइडर तथा क्विक रिएक्शन राइडर, पुलिस मोबाइल पार्टी हर जगह मौजूद रहेगी। जो किसानों के ट्रैक्टरों को शहर में एंट्री होने से रोकेंगे। इन नाकों पर जिला पुलिस बल के जवानों की तैनाती दंगा निरोधक यंत्रों के साथ की गई है। प्रत्येक नाके पर असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है। कई स्थानों/नाकों पर वाटर कैनन तथा वज्र गाड़ी को तैनात किया गया है। दंगा निरोधक टीम एंव अश्रु गैस दस्ता को भी तैनात किया गया है। किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि पाई जाने पर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ला एंड आर्डर) नवदीप सिंह विर्क ने निर्देश दिए कि गणतंत्र दिवस परेड ग्राउंड सेक्टर-5 पंचकूला में कड़ी सुरक्षा के बीच मनाया जाएगा। जिस संबंध में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस अधिकारियों को कड़े निर्देश जारी किए गए हैं। किसान आंदोलन को लेकर जिले में शांति बहाली के लिए पुलिस अधिकारी मुस्तैद रहेगी और शरारती तत्वों पर पैनी नजर रखेंगे। इस दौरान पुलिस आयुक्त पंचकूला सौरभ कुमार, पुलिस उपायुक्त पंचकूला, सहायक पुलिस आयुक्त पंचकूला नूपुर बिश्नोई, सतीश कुमार, मुकेश कुमार, विजय कुमार नैहरा तथा सभी थाना प्रबंधक, पुलिस चौकी इंचार्ज, सभी पुलिस नाके इंचार्ज व अन्य पुलिस पार्टी मौजूद रहे।