बेला कालेज में गणतंत्र दिवस समारोह

अमर शहीद बाबा अजीत सिंह जुझार सिंह मेमोरियल कालेज बेला में 72वां गणतंत्र दिवस मनाया। झंडा फहराने की रस्म कालेज प्रबंधक कमेटी के प्रधान संगत सिंह लौंगिया ने निभाई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Jan 2021 11:08 PM (IST) Updated:Wed, 27 Jan 2021 11:08 PM (IST)
बेला कालेज में गणतंत्र दिवस समारोह
बेला कालेज में गणतंत्र दिवस समारोह

संवाद सूत्र, चमकौर साहिब: अमर शहीद बाबा अजीत सिंह जुझार सिंह मेमोरियल कालेज बेला में 72वां गणतंत्र दिवस मनाया। झंडा फहराने की रस्म कालेज प्रबंधक कमेटी के प्रधान संगत सिंह लौंगिया ने निभाई। इस दौरान प्रिसिपल डा.सतवंत कौर शाही व प्रिसिपल फार्मेसी कालेज डा. सैलेश शर्मा ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। प्रिसिपल महांरानी सतिदर कौर मार्डन सीनियर सेकेंडरी स्कूल अमरजीत सिंह ने स्काउट्स के विद्यार्थियों की प्राप्तियां बताईं। इस मौके पर डा. बलजीत सिंह, डा. ममता अरोड़ा, डा. राजीव गर्ग व डा. अजय खुशवाहा भी उपस्थित थे। युवाओं को नशे से दूर रहने का दिया संदेश संवाद सहयोगी, आनंदपुर साहिब: गणतंत्र दिवस पर ग्लोबल पैडलर्स ने गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में 72 किलोमीटर की राइड की। सदस्यो में शामिल अरुण कुमार ने बताया कि इस दौरान नौजवानों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया। राइड में विजय चिटू, सुरिदर सिंह, पवन चौधरी व जसप्रीत सिंह ने भी भाग लिया। घनौला स्कूल के छात्रों ने झांकी में लिया हिस्सा संवाद सूत्र, घनौली: सरकारी प्राइमरी स्कूल घनौला के छात्रों ने गणतंत्र दिवस के मौके नेहरू स्टेडियम रूपनगर में निकाली गई शिक्षा विभाग की झांकी में हिस्सा लिया। स्कूल प्रमुख परमजीत सिंह डकाला ने बताया कि झांकी को देखने के लिए स्कूल मैनेजमैंट कमेटी घनौला के चेयरमैन सर्बजीत सिंह, वाइस चेयरमैन बलबीर कौर व कमेटी मेंबर धर्म कौर भी हाजिर थे। झांकी में गुरिदर सिंह, गौरव सिंह ,सहजप्रीत कौर, इंद्रजीत सिंह ,धर्मप्रीत कौर तथा हरजोत सिंह ने हिस्सा लिया । गुरप्रीत सिंह गौंलिया को किया सम्मानित जागरण संवाददाता,रूपनगर: सतलुज कालोनी रूपनगर के गुरप्रीत सिंह गौंलिया पुत्र शेर सिंह लौंगिया को 26 जनवरी को जिला प्रशासन ने खेल गतिविधयों में अव्वल योगदान के लिए सम्मानित किया। गुरप्रीत पीडब्लयूडी में सेवा निभा रहे हैं। बीते साल गुरप्रीत सिंह लौंगिया ने सौ किलोमीटर की दौड़ भारतीय झंडे को हाथ में पकड़कर 16 घंटे में पूरी कर विश्व रिकार्ड बनाया था। इसके लिए उन्होंने एक्सईएन पीडब्ल्यूडी विशाल गुप्ता और रूपनगर पैडलर्स व रनर एसोसिएशन का धन्यवाद किया।

chat bot
आपका साथी