हरियाणा में रिकार्ड स्तर पर कोरोना मरीजों की रिकवरी दर, 85.63 फीसद हुए ठीक

हरियाणा में कोराना वायरस से रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है। राज्य में काफी संख्‍या में काेरोना से संक्रमित लोग ठीक हो रहे हैं। राज्‍य मेें कोरोना के 85.63 फीसद मरीज ठीक हो रहे हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 2163 मरीज ठीक हुए।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 07:15 AM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 07:15 AM (IST)
हरियाणा में रिकार्ड स्तर पर कोरोना मरीजों की रिकवरी दर, 85.63 फीसद हुए ठीक
हरियाणा में काेरोना मरीज काफी संख्‍या में ठीक हाे रहे हैं। (फाइल फाेटो)

चंडीगढ़, जेएनएन। हरियाणा में महामारी से जूझ रहे लोग अब तेजी से स्वस्थ होने लगे हैं। रिकवरी रेट रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया है। राज्‍य में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 85.63 फीसद है। चार जिलों फरीदाबाद, पलवल, नूंह और सोनीपत में तो 90 फीसद से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं। पॉजिटिव रेट पिछले पांच दिनों से स्थिर है। मरीजों के दोगुने होने की अवधि बढ़कर 29 दिन पर पहुंच गई है।

फरीदाबाद, पलवल, नूंह और सोनीपत में 90 फीसद से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके

पिछले 24 घंटों की बात करें तो इस दौरान 2163 मरीज ठीक होकर घर लौटे, जिससे कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर एक लाख 5 हजार 990 पर पहुंच गई है। 1515 नए मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख 23 हजार 782 पर पहुंच गया है। एक्टिव केस अब 16 हजार 485 रह गए हैं।

पिछले 24 घंटे के दौरान राज्‍य में 16 मरीज कोरोना से जंग हार गए। 358 मरीजों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। इनमें 306 मरीजों की सांसें ऑक्सीजन के सहारे चल रही हैं और 52 वेंटिलेटर पर जिंदगी जंग लड़ रहे हैं। गुरुग्राम में 274, फरीदाबाद में 178, हिसार में 116, रोहतक में 100, सोनीपत में 97, यमुनानगर में 86, रेवाड़ी में 79, सिरसा में 73, पंचकूला में 67, करनाल में 66, नारनौल में 64, कुरुक्षेत्र मंई 59, पानीपत में 56, फतेहाबाद में 30, भिवानी में 28, झज्जर में 26, कैथल में 20, पलवल में 19, चरखी दादरी में 11 तथा नूंह में छह और संक्रमित मिले हैं।

गुरुग्राम में 372, कुरुक्षेत्र में 267, फरीदाबाद में 238, हिसार में 156, सोनीपत में 140, अंबाला में 130, पंचकूला में 127, पानीपत में 124, सिरसा में 98, यमुनानगर में 96, झज्जर में 74, नारनौल में 66, रेवाड़ी में 64, भिवानी में 62, रोहतक में 58, कैथल में 40, पलवल में 30, चरखी दादरी में 11 तथा नूंह में 10 मरीज ठीक होकर घर लौटे। हिसार में तीन, फरीदाबाद, अंबाला, कुरुक्षेत्र व यमुनानगर में दो-दो  तथा पंचकूला, भिवानी, सिरसा, फतेहाबाद व कैथल में एक-एक मरीज ने दम तोड़ दिया।

फिलहाल छह हजार 375 लोगों की रिपोर्ट काका इंतजार है। प्रदेश में पॉजिटिव रेट 6.71 फीसद पर पहुंच गया है। प्रत्येक दस लाख पर जांच का आंकड़ा भी 73 हजार 36 पर पहुंच गया है। कोरोना से 1307 (पुरुष 906 व महिला 401) मौतों से मृत्युदर 1.06 फीसद पर पहुंच गई है।

कोरोना मीटर

कुल केस / 24 घंटे में, 1.23 लाख/ 1,515

सक्रिय केस/ 24 घंटे में, 16,485/-664

स्वस्थ हुए / 24 घंटे में, 1.05 लाख/ 2,163

कुल मौतें / 24 घंटे में, 1,307 / 16

कुल टेस्ट/ 24 घंटे में, 18.51 लाख/ 24,309

यह भी पढ़ें: पंजाब में खिसकती जमीन बचाने को शिअद का आखिरी दांव, जानें गठजोड़ तोड़ने का असली कारण


यह भी पढ़ें: मांस से अलग हो गया नाखून.., दर्द दोनों को होगा, शिअद और भाजपा के संबंध के रहे कई आयाम


यह भी पढ़ें: आखिर टूट गया 24 साल पुराना शिअद-भाजपा गठजोड़, SAD क‍ृषि विधेयक के खिलाफ राजग से बाहर

यह भी पढ़ें: पंजाब के इस शख्‍स के पास है धर्मेंद्र की अनमोल धरोहर, किसी कीमत पर बेचने को तैयार नहीं

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी