Haryana Coronavirus Updates: हरियाणा में रिकार्ड 15 हजार 786 संक्रमित मिले, 153 लोगों की मौत

Haryana Coronavirus Updates हरियाणा में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केसों की संख्या एक लाख पार हो गई है। राज्य में गत दिवस 15786 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए जबकि 153 मरीजों की संक्रमण के कारण मौत हो गई।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 08:37 AM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 09:27 AM (IST)
Haryana Coronavirus Updates: हरियाणा में रिकार्ड 15 हजार 786 संक्रमित मिले, 153 लोगों की मौत
हरियाणा में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या एक लाख के पार। सांकेतिक फोटो

जेएनएन, चंडीगढ़। Haryana Coronavirus Updates: हरियाणा में कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्रदेश सरकार की तमाम कोशिशों के बीच कोरोना के तेवर ढीले पड़ने के नाम नहीं ले रहे। गत दिवस प्रदेश में रिकार्ड 15 हजार 786 और लोग संक्रमित हो गए, जबकि 153 लोगों की मौत हो गई।

पानीपत और गुरुग्राम में 16-16, हिसार में 15, जींद में 14, रोहतक में 12, भिवानी में 11, फरीदाबाद, सिरसा और करनाल में नौ-नौ, फतेहाबाद में सात, पंचकूला में छह, कैथल में पांच, कुरुक्षेत्र में चार, महेंद्रगढ़ और पलवल में तीन-तीन तथा नूंह में एक व्यक्ति की मौत हुई है। राहत की बात यह रही कि इस दौरान 11 हजार 525 लोग ठीक भी हुए हैं।

हरियाणा में अब एक लाख आठ हजार 830 एक्टिव केस हैं। पिछले 24 घंटों में गुरुग्राम में सर्वाधिक 4475, फरीदाबाद में 1580, सोनीपत में 1090, हिसार में 1248, अंबाला में 610, करनाल में 547, पानीपत में 615, रोहतक में 281, रेवाड़ी में 317, पंचकूला में 584, कुरुक्षेत्र में 142, यमुनानगर में 471, सिरसा में 718, महेंद्रगढ़ में 651, भिवानी में 821, झज्जर में 451, पलवल में 161, फतेहाबाद में 347, जींद में 359 और नूंह में 203 मरीज मिले हैं।

चरखी दादरी में सबसे कम 52 और कैथल में 63 मरीज मिले। इनमें 1418 लोगों की हालत नाजुक है जिनमें 1178 मरीज आक्सीजन और 240 वेंटिलेटर पर हैं।बाक्सबढ़ रही सैंप¨लग और टीकाकरण की रफ्तारप्रदेश में कोरोना मरीजों की पहचान के लिए सैंपल लेने के रफ्तार लगातार बढ़ रही है। पिछले 24 घंटों में 58 हजार 408 लोगों के सैंपल लिए गए। अब प्रत्येक दस लाख लोगों पर करीब तीन लाख लोगों की जांच की जा रही है।

वैक्सीनेशन का काम भी तेजी से जारी है। मंगलवार को 67 हजार 726 और लोगों ने टीकाकरण कराया जिसके बाद प्रदेश में महामारी से बचाव के लिए सुरक्षा चक्र पहनने वालों की संख्या 39 लाख 71 हजार 532 हो गई है। पाजिटिव रेट लगातार बढ़ता हुआ 7.17 फीसद और रिकवरी रेट घटता हुआ 79.10 फीसद पर पहुंच गया है। मृत्यु दर 0.88 पर है।

chat bot
आपका साथी