Haryana Coronavirus LIVE Updates: हरियाणा में कोरोना से 181 और लोगों की मौत, 15,416 नए संक्रमित मिले

Haryana Coronavirus LIVE Updates हरियाणा में गत दिवस भी नए संक्रमितों का आंकड़ा 15 हजार के पार रहा जबकि 181 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। गुरुग्राम फरीदाबाद व सोनीपत में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिले ।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 08:39 AM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 10:59 AM (IST)
Haryana Coronavirus LIVE Updates: हरियाणा में कोरोना से 181 और लोगों की मौत, 15,416 नए संक्रमित मिले
हरियाणा में लगातार चढ़ रहा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा। सांकेतिक फोटो

जेएनएन, चंडीगढ़। हरियाणा में पूर्व में कोरोना पाजिटिव पाए जा चुके लोगों का अब दोबारा कोविड-19 टेस्ट नहीं होगा। न ही ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज करने के बाद दोबारा कोरोना टेस्ट किया जाएगा। अंतरराज्यीय आवागमन के लिए भी कोरोना निगेटिव होने की रिपोर्ट की अनिवार्यता हटा दी गई है। प्रदेश में कोरोना लैब पर जांच का बोझ कम करने के लिए स्वास्थ्य महानिदेशक ने इस संबंध में सभी सिविल सर्जनों को लिखित आदेश जारी कर दिए हैं।

वहीं, हरियाणा में कोरोना से मौतों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। बुधवार को 181 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 हजार 416 नए संक्रमित मिले। इस दौरान दस हजार 640 मरीज ठीक भी हुए हैं। पिछले 24 घंटों में गुरुग्राम में सर्वाधिक 4740, फरीदाबाद में 1610, सोनीपत में 1171, हिसार में 985, अंबाला में 417, करनाल में 767, पानीपत में 645, रोहतक में 332, रेवाड़ी में 352, पंचकूला में 654, कुरुक्षेत्र में 318, यमुनानगर में 312, सिरसा में 674, महेंद्रगढ़ में 642, भिवानी में 416, झज्जर में 315, पलवल में 161, फतेहाबाद में 311, कैथल में 132, जींद में 317 और नूंह में 107 संक्रमित मिले हैं।

चरखी दादरी में सबसे कम 38 मरीज मिले। मृतकों की बात करें तो भिवानी में सबसे ज्यादा 18, गुरुग्राम और सोनीपत में 15-15, करनाल में 13, फतेहाबाद में 12, अंबाला और पानीपत में 11-11, झज्जर और कैथल में दस-दस, रोहतक, यमुनानगर व सिरसा में नौ-नौ, जींद व पंचकूला में सात-सात, पलवल व कुरुक्षेत्र में पांच-पांच, सोनीपत में चार और महेंद्रगढ़ में तीन लोगों की मौत हुई है।

रोजाना ठीक होने वाले मरीजों की तुलना में ज्यादा संक्रमित मिलने से प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या एक लाख 13 हजार 425 पर पहुंच गई है। पाजिटिव रेट और बढ़ता हुआ 7.33 फीसद और रिकवरी रेट घटता हुआ 78.82 फीसद पर आ गया है। मृत्यु दर भी थोड़ी बढ़कर 0.89 हो गई है।

chat bot
आपका साथी