Haryana Coronavirus Updates: हरियाणा में रिकार्ड 145 मौतें, 13,322 नए संक्रमित मिले

Haryana Coronavirus Updates हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ने लगा है। इसके अलावा मृत्यु का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। राज्य में गत दिवस एक ही दिन में 145 मरीजों ने दम तोड़ दिया।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Mon, 03 May 2021 08:07 AM (IST) Updated:Mon, 03 May 2021 09:07 AM (IST)
Haryana Coronavirus Updates: हरियाणा में रिकार्ड 145 मौतें, 13,322 नए संक्रमित मिले
हरियाणा में रिकार्ड मरीज, मृत्यु का आंकड़ा भी बढ़ा। सांकेतिक फोटो

जेएनएन, चंडीगढ़। Haryana Coronavirus Updates:  हरियाणा में ऑक्सीजन और वेंटिलेटर के सहारे जिंदगी की जंग लड़ रहे मरीजों की सांसों की डोर लगातार टूट रही है। रविवार को रिकार्ड 145 मरीजों ने कोरोना से अपनी जिंदगी गंवाई, जबकि 13,322 नए संक्रमित मिले। राहत की बात यह कि 10 हजार 423 मरीज कोरोना को मात देने में सफल रहे।

हरियाणा में फिलहाल एक लाख पांच हजार 270 केस एक्टिव हैं। पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा गुरुग्राम में 3609, फरीदाबाद में 1755, सोनीपत में 934, हिसार में 879, करनाल में 773, पानीपत में 794, रोहतक में 525, सिरसा में 638, नारनौल में 583 संक्रमित मिले। सबसे कम पलवल में 101, रेवाड़ी में 49, नूंह में 99 और चरखी दादरी में 32 नए मरीज मिले।

हिसार व करनाल में 16-16, अंबाला में 10, रोहतक व फतेहाबाद में 14-14, भिवानी में 11, गुरुग्राम व पानीपत में नौ-नौ, फरीदाबाद व फतेहाबाद में सात-सात, सिरसा में छह तथा झज्जर व कैथल में पांच-पांच मरीजों सहित प्रदेश में कुल 145 मरीजों की कोरोना से मौत हुई। अब तक महामारी से चार हजार 486 मरीजों की मौत हो चुकी है।प्रदेश में पाजिटिव रेट बढ़कर 6.89 और रिकवरी रेट घटकर 78.68 फीसद पर आ गया है। मृत्युदर दर 0.87 फीसद है। प्रत्येक 10 लाख लोगों पर दो लाख 95 हजार 681 लोगों के टेस्ट किए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी