Haryana Coronavirus Updates: हरियाणा में कोरोना से रिकार्ड 125 मौतें, एक्टिव केसों की संख्या पहुंची एक लाख के पार

Haryana Coronavirus Updates हरियाणा में कोरोना संक्रमण से स्थिति भयावह होने लगी है। एक्टिव मरीजों का आंकड़ा एक लाख के पार पहुंच गया है। गत दिवस राज्य में कोरोना संक्रमण से 125 मरीजों की मौत हो गई ।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Sun, 02 May 2021 07:04 AM (IST) Updated:Sun, 02 May 2021 04:07 PM (IST)
Haryana Coronavirus Updates: हरियाणा में कोरोना से रिकार्ड 125 मौतें, एक्टिव केसों की संख्या पहुंची एक लाख के पार
हरियाणा में कोरोना संक्रमण से रिकार्ड 125 मौतें। सांकेतिक फोटो

जेएनएन, चंडीगढ़। Haryana Coronavirus Updates: हरियाणा में कोरोना से स्थिति भयावह हो रही है। संक्रमितों का आंकड़ा हर रोज रिकार्ड छू रहा है तो कोरोनों से जिंदगी की जंग हारने वालों की तादाद भी बढ़ रही है। पिछले 24 घंटों में रिकार्ड 13 हजार 588 नए संक्रमित मिले और 125 मरीजों की मौत हो गई।

हरियाणा में कोरोना संक्रमितों की संख्या पांच लाख के पार पहुंच गई है। फिलहाल प्रदेश में एक्टिव केसों की आंकड़ा एक लाख दो हजार 516 पर पहुंच गया है। वहीं, 8509 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौटे, जिससे ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर तीन लाख 94 हजार 709 हो गई है। महामारी से मरने वालों की तादाद बढ़कर चार हजार 341 पर पहुंच गई है।

शनिवार को 22 जिलों में सबसे ज्यादा गुरुग्राम में 4099, फरीदाबाद में 1751, सोनीपत में 920, हिसार में 897, पानीपत में 549 तथा नारनौल में 526 संक्रमित मिले तो सबसे कम नूंह में 105, पलवल में 100 और चरखी दादरी में 21 मरीज मिले। हिसार में 17, गुरुग्राम, पंचकूला व पानीपत में 12-12, अंबाला में नौ, भिवानी में आठ, फतेहाबाद में सात तथा जींद, चरखी दादरी, झज्जर, सिरसा, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र तथा रोहतक में चार-चार मरीजों सहित प्रदेश भर में 125 मरीजों की मौत हुई।

हरियाणा में पॉजीटिव रेट बढ़कर 6.76 फीसद और रिकवरी रेट घटकर 78.70 फीसद पर आ गया है। मृत्यु दर दर 0.87 फीसद पर पहुंच गई है। प्रत्येक दस लाख लोगों पर दो लाख 93 हजार 699 लोगों के टेस्ट किए जा रहे हैं 

chat bot
आपका साथी