पंजाब कांग्रेस में चल रही उठापटक का असर हरियाणा पर भी, सैलजा और हुड्डा टकराए

Haryana Congress पंजाब कांग्रेस की खींचतान और उठापटक का असर अब हरियाणा कांग्रेस पर भी पड़ने लगा है। हरियाणा कांग्रेस की अध्‍यक्ष कुमारी सैलजा और पूर्व सीएम भूपेद्र सिंह हुड्डा फिर आमने-सामने हैं। इससे आने वाले कुछ दिनों में हरियाणा कांग्रेस में टकराव बढ़ने की संभावना है।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Publish:Thu, 30 Sep 2021 09:10 AM (IST) Updated:Thu, 30 Sep 2021 12:12 PM (IST)
पंजाब कांग्रेस में चल रही उठापटक का असर हरियाणा पर भी, सैलजा और हुड्डा टकराए
भूपेंद्र सिंह हुउ्डा और हरियाणा कांग्रेस अध्‍यक्ष कुमारी सैलजा। (फाइल फोटो)

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस में चल रही उठापटक के बीच हरियाणा के कांग्रेस दिग्गजों में भी टकराव बढ़ता दिखाई दे रहा है। कांग्रेस विधायक दल के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा गठबंधन की सरकार के खिलाफ विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम के जरिये जो अभियान शुरू करने जा रहे हैं, हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने उस पर सवाल उठा दिए हैं। सैलजा ने साफ शब्दों में बोल दिया कि विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम से हरियाणा कांग्रेस का कोई लेनादेना नहीं है। सैलजा के इस रुख के बाद हुड्डा खेमा एक बार फिर उनके प्रति आक्रामक हो सकता है।

हुड्डा के सरकार विरोधी अभियान पर सैलजा ने उठाए सवाल

कांग्रेस विधायक दल की हाल ही में हुई बैठक में तय किया गया था कि 10 अक्टूबर से प्रदेश भर में 'विपक्ष आपके समक्ष' कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी। सीएम सिटी करनाल से इसकी शुरुआत होगी। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में असंध के विधायक शमशेर सिंह गोगी भी थे, जिन्होंने कह दिया था कि इन कार्यक्रमों में प्रदेश अध्यक्ष के नाते सैलजा को भी बुलाया जाना चाहिए। गोगी के इस सुझाव पर तब हुड्डा ने बातों ही बातों में व्यंग्य कसा कि असली कांग्रेस तो आप लोग ही हो। हम तो नकली कांग्रेस हैं। शमशेर गोगी की गिनती सैलजा समर्थक विधायकों में होती है। यह अलग बात है कि दीपेंद्र सिंह हुड्डा दावा करते हैं कि उनके असंध में चुनाव प्रचार के बाद ही हवा बदली और गोगी विधायक बन गए।

सैलजा ने कहा यह कार्यक्रम कांग्रेस संगठन का नहीं है

बहरहाल, तब के बाद से आशंका जताई जा रही थी कि इस मसले को लेकर कोई न कोई विवाद खड़ा हो सकता है। आखिरकार जो आशंका थी, वह सच निकली। सैलजा ने बुधवार को असंध में गोगी के साथ बैठकर दो टूक कह दिया कि विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम कांग्रेस संगठन का न होकर कांग्रेस से जुड़े लोगों का है। कांग्रेस संगठन जमीनी स्तर पर जनता के हक की लड़ाई लड़ रहा है।

 हुड्डा समर्थकों ने कहा हम कांग्रेसी ही हैं, कहीं बाहर से नहीं आए

बता दें कि कुछ दिन पहले तक हुड्डा समर्थक विधायकों ने सैलजा के विरुद्ध मोर्चा खोला हुआ था। हुड्डा समर्थक विधायक चाहते थे कि सैलजा को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाया जाए, क्योंकि अशोक तंवर की तरह वह भी न तो संगठन बना पाई और न ही विधायकों को साथ लेकर चलती हैं। बाद में हाईकमान के हस्तक्षेप के बाद हुड्डा समर्थक विधायकों ने सैलजा को हटाने की जिद छोड़ दी थी और वह सामान्य तरीके से संगठन की गतिविधियों में लग गए थे, लेकिन पंजाब कांग्रेस में चल रहे घमासान के बीच जब सैलजा ने हुड्डा के कार्यक्रम पर ही सवाल उठा दिए तो अब हुड्डा और सैलजा में खींचतान कम होने की बजाय अधिक बढ़ सकती है।

हरियाणा में यह खींचतान इसलिए भी बढ़ती दिखाई दे रही, क्योंकि पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफा देने के बाद सैलजा समर्थकों को लग रहा था कि हुड्डा पर इसका विपरीत असर पड़ेगा, लेकिन जब नवजोत सिंह सिद्धू ने इस्तीफा दिया और हाईकमान ने उन्हें मनाने का कोई प्रयास नहीं किया तो संदेश गया कि सैलजा की महत्ता भी हाईकमान की नजरों में हुड्डा से ज्यादा नहीं है। हुड्डा के सरकार विरोधी अभियान को लेकर सैलजा की टिप्पणी पर पूर्व मंत्री गीता भुक्कल ने जवाब दिया कि हम सब कांग्रेसी हैं। कोई हमें कांग्रेसी नहीं मान रहा तो यह उसकी पार्टी विरोधी छोटी सोच का नतीजा है। हम कहीं बाहर से नहीं आए।

chat bot
आपका साथी