18 स्कूलों में स्मार्ट क्लास रूम बनाने का खाका तैयार

पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के सभी 1

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 06:43 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 05:11 AM (IST)
18 स्कूलों में स्मार्ट क्लास रूम बनाने का खाका तैयार
18 स्कूलों में स्मार्ट क्लास रूम बनाने का खाका तैयार

जागरण संवाददाता, पंचकूला : पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के सभी 18 वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लास रूम बनाने का खाका तैयार हो चुका है। योजना को सिरे चढ़ाने के लिए विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने सोमवार को इस प्रोजेक्ट के लिए गठित शिक्षा समिति की बैठक की। बैठक में स्मार्ट क्लास रूम के सिविल कार्य और इलेक्ट्रोनिक ढांचा विकसित करने बारे व्यापक विमर्श हुआ। गौरतलब है कि गत दिनों पंचकूला में प्रिसिपलों के एक कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने अपने स्वैच्छिक अनुदान से हलके के सभी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लास रूम, शौचालय बनवाने और स्वास्थ्य मानकों पर खरा उतरने वाला स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने की घोषणा की थी। शिक्षा विभाग के अनुसार पंचकूला में विधानसभा क्षेत्र में 18 वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हैं। इसके बाद एक शिक्षा समिति का गठन किया गया, जिसके प्रतिनिधियों ने इन 18 स्कूलों का दौरा किया। इन प्रतिनिधियों ने स्मार्ट क्लास रूम के लिए अपेक्षित संसाधनों पर जानकारी एकत्रित की। उसी जानकारी के आधार पर आज की बैठक में स्मार्ट क्लास रूम बनाने के लिए व्यापक विचार विमर्श हुआ। बैठक में तय हुआ कि डिजीटल प्रोजेक्टर से निर्बाध रूप से पढ़ाई जारी करवाने के लिए बिजली की अतिरिक्त व्यवस्था करनी होगी। इसके लिए प्रत्येक स्कूल में सोलर पैनल लगाने का सुझाव आया। स्मार्ट क्लास रूम में स्मार्ट बोर्ड लगेंगे तथा उसके लिए विशेष प्रकार के पॉडियम, माइक तथा इलेक्ट्रोनिक्स उपकरण लगेंगे। इन उपकरणों की मदद से पढ़ेंगे बच्चे

इन उपकरणों की मदद से अध्यापक इंटरनेट और बिना इंटरनेट के भी बच्चों को पढ़ा सकेंगे। इसके लिए सभी शिक्षिकों को प्रशिक्षित करने की जिम्मेदारी भी स्मार्ट बोर्ड लगाने वाली कंपनी की होगी। पूरे सेटअप को स्थापित करने से पहले कमरों में सिविल वर्क होगा। इसके लिए रोशनी इत्यादि की समुचित व्यवस्था होगी। बैठक में शिक्षा समिति के समन्वयक डीपी सोनी और डीपी सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी उर्मिला देवी, जिला परियोजना समन्वयक इंदु दहिया, उपजिला शिक्षा अधिकारी संध्या, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी नरेंद्र बल्हारा, चमन लाल, राजेश कुमार समेत अनेक अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी