प्रदीप चौधरी ने उठाई बस सेवा के विस्तार की मांग

कालका के विधायक प्रदीप चौधरी ने क्षेत्र में बसों की कमी को पूरा करने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि हरियाणा रोडवेज बसों की कमी के चलते लोगों को असुविधा हो रही है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 07:13 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 07:13 PM (IST)
प्रदीप चौधरी ने उठाई बस सेवा के विस्तार की मांग
प्रदीप चौधरी ने उठाई बस सेवा के विस्तार की मांग

जासं, पंचकूला : कालका के विधायक प्रदीप चौधरी ने क्षेत्र में बसों की कमी को पूरा करने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि हरियाणा रोडवेज बसों की कमी के चलते लोगों को असुविधा हो रही है। घंटों तक रोड पर खड़े होकर बसों का इंतजार करना पड़ रहा है। जो बसे आती है पलक झपकते ही भर जाती है। ऐसे में दैनिक यात्रियों को ओर ज्यादा इंतजार और ज्यादा पैसा खर्च कर अपने गंतव्य तक पहुंचना पड़ रहा है। प्रदीप चौधरी ने कहा कि कालका में बसों की काफी समस्या बनी हुई है। कोरोना महामारी में तो काफी बसें बंद हो गई, जो आज तक शुरू नहीं की गई। पिजौर-कालका और मोरनी जैसे अर्ध पर्वतीय क्षेत्र में बसों की भारी किल्लत है। यहां तक पंचकूला से नारायणगढ़ रुट के अलावा काफी रूट्स पर बसें नही है। बसों की कमी का खामियाजा यात्रियों को भुगताना पड़ रहा है। बस स्टैंड पर लोगों को घंटों तक बसों का इंताजर करने को मजबूर होना पड़ रहा है। अन्य वाहनों के पीछे लोगों को दौड़ लगाते देखा जा सकता है, जो बसें रोडवेज या अन्य आती है, पल भर में ही खचाखच भर जाती है। सबसे ज्यादा महिला, बच्चे और बुजुर्गों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विधायक ने कहा कि बसों की कमी से गांव तो दशकों से जूझ रहे हैं, लेकिन लां रूट की बसें तो बढ़ानी चाहिए। मोरनी में तो बसों की कमी काफी ज्यादा है। यहां लोग पैदल ही सफर नापने को मजबूर है। सरकार बसों की कमी को जल्द दूर करें।

chat bot
आपका साथी